रायपुर के लोगों ने नम आंखों से दी लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि, कहा यादों में सदा रहेंगी लता दी - lata mangeshkar chhattisgarhi gana
🎬 Watch Now: Feature Video
लता मंगेशकर के निधन से पूरा देश शोक में डूबा है. लता ताई का छत्तीसगढ़ से गहरा नाता रहा है. लता दी को खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय से डी लिट की उपाधि मिली थी. वहीं लता ताई ने छत्तीसगढ़ी फिल्म में भी गाना गाया था. इस गीत के बोल छूट जाई अंगना दुवारी है. लता मंगेशकर के निधन पर रायपुर के लोगों ने लता दी को गीतों के जरिए श्रद्धांजलि दी है.