छत्तीसगढ़ी फिल्म "भूलन द मेज" को राष्ट्रीय पुरस्कार, मनोज वर्मा सम्मानित - छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
🎬 Watch Now: Feature Video
भूलन कांदा छत्तीसगढ़ के जंगलों में पाया जाने वाला जड़ी-बूटी का एक पौधा है. 'भूलन दा मेज' फिल्म 'भूलन कांदा' उपन्यास पर आधारित है. इसके लेखक संजीव बख्शी (Sanjeev Bakshi) हैं. इसी उपन्यास पर मनोज वर्मा रचित छत्तीसगढ़ी फिल्म है "भूलन द मेज". मनोज वर्मा को दिल्ली में आज उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है.