बसंतपुर के पार्षद ऋिषि शास्त्री ने राजनांदगांव में बाज पक्षी की जान बचाई - Chhattisgarh News
🎬 Watch Now: Feature Video
बसंतपुर पार्षद ऋषि शास्त्री ने एक बार फिर एक बाज की जान बचा कर मानवता की मिसाल पेश की है. ऋषि शास्त्री को सूचना मिली थी कि गौरवपथ के समीप एक बाज लगभग 3 दिनों से पेड़ पर फंसा हुआ है. सूचना के बाद पार्षद ऋषि शास्त्री नगर निगम के टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पेड़ से बाज को नीचे उतारा. उसके बाद घायल बाज को उपचार को लिए अस्पताल भेजा गया. जहां इलाज करने के बाद बाज ने एक बार फिर खुले आसमान में उड़ान भरी.