दुर्ग में कॉलेज छात्राएं आपस में भिड़ीं, सुर्खियां बटाेर रहा है सोशल मीडिया पर वीडियो - लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
अक्सर आप लोगों ने दो लड़कों के गैंग में मारपीट की कहानी सुनी होगी लेकिन सोशल मीडिया पर दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल (Viral video of fight between girls) हो रही है. यह वीडियो दुर्ग के साईंस कॉलेज में दो कॉलेज छात्राओं के आपस में भिड़त का है. छात्राएं हाथ मुक्के के साथ डंडे लेकर एक दूसरे पर प्रहार करती नजर आ रही हैं. मौके पर लोग तमाशाबीन बने हुए हैं. दुर्ग के साईंस कॉलेज में दो दिन पूर्व बीकॉम के फर्स्ट ईयर व सेकण्ड ईयर की छात्रा में किसी बात को लेकर आपसी विवाद हुआ जिसके बाद कॉलेज के ग्राउंड में दोनों छात्राओं में विवाद पहले हाथ पांव फिर मारपीट और गाली-गलौज में बदल गया.
Last Updated : Dec 17, 2021, 11:39 PM IST