धमतरी में सड़क किनारे दुकानों पर क्यों चला बुलडोजर - धमतरी प्रशासन पर उठा सवाल
🎬 Watch Now: Feature Video
धमतरी में बुधवार को अतिक्रमण के मामले में सड़क किनारे फुटकर दुकान (Retail store) पर जिला प्रशासन ने बुलडोजर (Bulldozer) चला दिया. इस बीच दुकानदार प्रशासन से मिन्नतें करते रहे लेकिन अधिकारियों ने उनकी एक भी बात नहीं सुनी. आंखों से छलकते आंसू और अपने दर्द बयां कर रहे है. पीड़ितों ने आरोप लगाया कि ये प्रशासन की गुंडागर्दी और तानाशाही रवैया है. बता दें कि अतिक्रमण शहर के मिशन ग्राउंड (Mission Ground) के पास से लेकर गुप्ता अस्पताल (Gupta Hospital) तक सड़क के दोनों किनारे थी. जिस पर कार्रवाई की गई है