14 क्रेशर प्लांट को बंद कराने की मांग को लेकर सर्व आदिवासी समाज हुआ लामबंद
🎬 Watch Now: Feature Video
बस्तर में क्रेशर गिट्टी खदानों (Crusher Ballast Mine) में लगातार हो रहे खनिज नियमों के उल्लंघन और प्लास्टिक से ग्रामीणों को नुकसान हो रहा है. 14 गिट्टी खदानों को बंद करने और अन्य 5 मांगों को लेकर सर्व आदिवासी समाज (Sarva Adivasi Samaj) ने रैली के माध्यम से राज्यपाल और सीएम के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. वहीं सर्व आदिवासी समाज के सदस्य देवदास कश्यप ने बताया कि पिपलावंड और केशरपाल में 14 क्रेशर प्लांट स्थापित है. जहां एक भी खनिज अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है. जबकि खदान के मालिकों द्वारा जान से मारने की धमकी दी जाती है. खदानों से निकलने वाले विषैले गैसों से आसपास के लोग गंभीर बीमारी के चपेट में आ रहे हैं. इस ओर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं जा रहा है. इसलिए लोगों ने जल्द से जल्द क्रेशर प्लांटों को बद करने की मांग की है.