कोरिया : उदारी और कर्री के बीच जंगलों में भीषण आग, संकट में वन्य प्राणी - उदारी और कर्री के बीच जंगलों में भयंकर आग
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया के सोनहत विकासखंड अंर्तगत उदारी और कर्री के बीच जंगलों में भयंकर आग लग गई. आग से जंगल का एक बड़ा हिस्सा जलकर राख हो गया. आग से पौधों की छोटी प्रजातियां जल कर खाक हो गई हैं. वहीं वन परिक्षेत्र सोनहत एवं देवगढ़ के उदारी और कर्री के बीच जंगलों में आग लगी है. मौके पर कर्मी और फायर वाचर उपस्थित नहीं थे. ऐसे में आग पर काबू कर पाना कठिन हो रहा है. इसका नुकसान वन्य प्राणियों को उठाना पड़ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:20 PM IST
TAGGED:
कोरिया के जंगल में आग