Bijapur News : महेश गागड़ा का सरकार पर आरोप, छत्तीसगढ़ में लाखों तेंदूपत्ता संग्राहक लापता - तेंदूपत्ता मानक बोरा
🎬 Watch Now: Feature Video
बीजापुर : छत्तीसगढ़ सरकार हरा सोना यानी तेंदूपत्ता मानक बोरा मूल्य वृद्धि कर खरीदी करने की बात कही थी. इस बीच तीन लाख संग्राहकों को गायब करने का आरोप पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने सरकार पर लगाए हैं. गागड़ा के मुताबिक ''संग्राहकों का शासकीय आंकड़ा प्रदेश में 13.50 लाख बताया गया है. लेकिन वर्तमान संग्राहकों की संख्या करीब 10.50 लाख बताई जा रही है. इस दृष्टि से तीन लाख संग्राहक गायब कहां हुए, सरकार जवाब दे. इस प्रकार से आठ हजार मानक बोरा औसत विक्रय मूल्य के मान से तेंदूपत्ता संग्राहकों को प्रदेश में तीन सौ बीस करोड़ रुपए का नुकसान इस वर्ष हुआ है. इस नुकसान राशि को प्रदेश सरकार से संग्राहकों को देने की मांग की है. सरकार ने फड़ मुंशियों को बारह हजार देने की बात कही थी. इस पर भी अमल नही किया गया, जिससे फड़ मुंशियों को बीस लाख रुपए का नुकसान इस वर्ष में हुआ है. चार सालों में कम मानक बोरा खरीदी के कारण 78 करोड़ का नुकसान हुआ है.''
स्थानीय विधायक ने आरोपों को बताया बेबुनियाद : जिन आरोपों की बात महेश गागड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की है, उन पर स्थानीय विधायक का जवाब सामने आया है. विधायक विक्रम मंडावी के मुताबिक जो भी आरोपी गागड़ा ने लगाए हैं वो बेबुनियाद हैं. जब वो मंत्री थे तो तेंदूपत्ता तोड़ने और आदिवासियों को लाभ पहुंचाने का काम ना के बराबर होता था. अब इस मामले में देखना ये होगा कि महेश गागड़ा के दावे सही हैं या फिर प्रदेश सरकार के आंकड़े.