कहीं बोलचाल तक ही सीमित न रह जाए...जल ही जीवन है... - जलस्तर में गिरावट
🎬 Watch Now: Feature Video
जल ही जीवन है...वाक्य लोगों की बोलचाल, सरकारी भवनों के दीवारों और बैनर-पोस्टर में तो जगह बनाई, लेकिन हालात को देख ऐसा लग रहा है कि ये शब्द केवल बोलचाल तक सीमित रह गई है. असल जिंदगी में इंसान इन बातों को कोई तवज्जो नहीं दे रहा है. देश में लगातार गिरता भू-जल स्तर इसका प्रमाण है.