जशपुर में दशहरे की झांकी के दौरान कार ने कई लोगों को कुचला - Bhupesh Baghel
🎬 Watch Now: Feature Video
पत्थलगांव में दशहरे की झांकी (Dussehra tableau) में शामिल 20 से अधिक लोगों को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया (Car crushed people in jashpur) था. घटना तब हुई जब लोग दशहरा की झांकी में शामिल थे. घटना के तत्काल बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल (Pathalgaon Civil Hospital) ले जाया गया. मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना में गंभीर रूप से घायल चार लोगों की इलाज के दौरान मौत हुई है. जबकि प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि घटना में 1 व्यक्ति की मौत हुई है जबकि 15 लोग घायल हैं. अभी भी अस्पताल में इलाजरत कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. हादसे के बाद काफी देर तक हंगामा होता रहा. देर रात सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे का ऐलान किया. SI और TI पर कार्रवाई भी की गई है. मामले में 2 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं.