छत्तीसगढ़ सरकार के ऊपर कितना कर्ज?
🎬 Watch Now: Feature Video
छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों की कर्जमाफी की घोषणा कर सत्ता हासिल कर लिया. धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये कर भूपेश सरकार ने किसानों के दिल में भी जगह बना ली. किसान हित के लिए कई योजनाएं भी लाईं गई. उपचुनाव और नगर निगम चुनाव में भी कांग्रेस को हार का मुंह नहीं देखना पड़ा. 2 साल की सत्ता में बुलंदियों को छूती सरकार अब कर्ज लेने में भी कहीं आगे निकल गई है. भूपेश सरकार केंद्र सरकार से राज्य के हिस्से की राशि नहीं मिलने के कारण पहले ही 1000 करोड़ का कर्ज ले चुकी है. वर्तमान वित्तीय वर्ष में भी सरकार 7.5 हजार करोड़ का कर्ज ले चुकी है. विधानसभा में पारित छत्तीसगढ़ राजकोषीय और बजट प्रबंधन विधेयक के बाद अब सरकार 1 साल में 18 हजार करोड़ तक का भी कर्ज ले सकती है. लगातार प्रदेश पर बढ़ता कर्ज का बोझ आर्थिक विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बन चुका है.