जगदलपुर में बाइक चोर गिरोह के 7 सदस्य गिरफ्तार - जगदलपुर न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
भानपुरी पुलिस (Bhanpuri Police) ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन चोर गिरोह(vehicle thief gang) का पर्दाफाश किया है. पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की तीन मोटरसाइकिलें बरामद की है. बताया जा रहा है कि ये मोटर साइकिल शहर के डिमरापाल, नया बस स्टैंड और भिलाई नगर से चोरी किये गए थे. भानपुरी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिलने के बाद तीनों ही आरोपी को नेशनल हाईवे से गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद पुलिस ने तीन और आरोपी को गिरफ्तार किया जो चोरी की बाइक को बेचने की फिराक में थे. पकड़े गए आरोपियों में 5 आरोपी कोंडागांव के तो वहीं 2 आरोपी बस्तर जिले के फरसागुड़ा के रहने वाले हैं. फिलहाल सभी आरोपियों पर मामला दर्ज कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है.