जांजगीर के धान खरीदी केंद्रों में तौलाई में गड़बड़ी, धान में मिलाए जा रहे कंकड़ - जांजगीर के धान खरीदी केंद्रों में मिलावट
🎬 Watch Now: Feature Video
Weighing disturbances in paddy procurement centers of Janjgir: जांजगीर: छत्तीसगढ़ में धान खरीदी अंतिम चरण पर है. आगामी 7 फरवरी तक धान खरीदी होगी. ऐसे में कई खरीदी केंद्रों में टारगेट पूरा करने के चक्कर में धान तौलाई में गड़बड़ी की जा रही है. इसके साथ ही धान में मिलावट की बात भी सामने आ रही है. जांजगीर चांपा जिले के सक्ती क्षेत्र के मसनिया गांव के धान खरीदी केंद्र में ऐसा ही मामला सामने आया है. इस केंद्र में खरीदी केंद्र प्रभारी बड़ी गड़बड़ी कर रहे हैं. किसानों के हर बोरे में 1 किलो धान ज्यादा लिया जा रहा है. इसके साथ ही धान में कंकड़ भी मिलाए जा रहे हैं. हैरानी की बात ये है कि धान में मिलावट की बात खरीदी प्रभारी खुलेआम मान रहे हैं. उनका कहना है कि 1 प्रतिशत तक मिलावट की छूट शासन की तरफ से दी गई है.