Chhattisgarh municipal elections 2021: नगर पंचायत नरहरपुर का हाल - छत्तीसगढ़ ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13956686-thumbnail-3x2-img.jpg)
कांकेर: नगर पंचायत नरहरपुर में सुबह 11 बजे तक 53.85% मतदान (Nagar Panchayat Narharpur Voting) हो चुका है. यहां कुल 1692 मतदाता है. जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 824 है. महिला मतदाता 870 है. नरहरपुर नगर पंचायत में प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. ETV भारत ने इस पंचायत के वार्ड नंबर 10 के बीजेपी प्रत्याशी से बात की.