मकर संक्रांति: चौसेला और टमाटर की चटनी बढ़ा देंगे आपका स्वाद - मकर संक्रांति 2021
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: मकर संक्रांति नजदीक. ETV भारत आपको लगातार नई-नई डिश बनाने की रेसिपी बता रहा है. तड़के वाले चीले के बाद आज हम आपको चावल के आटे का चौसेला बनाने का रेसिपी बता रहा है. आप विधि देखकर घर पर स्वादिष्ट चौसेला बना सकते हैं. चौसेला बनाने के लिए आपको चाहिए चावल का आटा, बेसन, स्वादानुसार नमक. टमाटर की चटनी बनाने के लिए चाहिए टमाटर, हरी धनिया, जीरा, मेथी और दही.
Last Updated : Jan 10, 2021, 1:47 PM IST