जानिए कहां कूड़ा बीनने वाली महिला बोलती है फर्राटेदार अंग्रेजी, वीडियो वायरल - बेंगलुरु
🎬 Watch Now: Feature Video
बेंगलुरु में एक कूड़ा बीनने वाली महिला सेसिलिया मार्गरेट लॉरेंस के द्वारा फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वीडियो में महिला सारे सवालों के जवाब अंग्रेजी मे देती हुई दिख रही है. इस वीडियो को शचीना हेगर ने इंस्टाग्राम में पोस्ट किया गया. शचीना ने कहा, सेसिलिया प्लास्टिक इकट्ठा कर रही थी और जब मैंने उससे पूछा तो उसने कहा कि वह चर्च में झाड़ू लगाती है और प्लास्टिक इकट्ठा करके उसे बेचती है. वीडियो में सेसिलिया ने दावा किया है कि वह 2007-14 तक सात साल जापान में रही. शचीना ने कहा कि बातचीत के क्रम में ही सेसिलिया ने एक प्यारा सा गाना भी गाया था. वीडियो को शेयर करते हुए शचीना ने कैप्शन दिया, 'कहानियां हमेशा आपके आसपास होती हैं. आपको बस इतना करना है कि रुकें और चारों ओर देखें. कुछ सुंदर और कुछ दर्दनाक; लेकिन हां, सिर्फ कुछ फूलों के बिना जीवन क्या है. यदि आप में से कोई उसे देखता है तो कृपया हमसे संपर्क करें.'