कुख्यात अपराधी की दिन-दहाड़े हत्या, देखें वीडियो - murder of criminal in broad daylight
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के बेंगलुरु में कुख्यात अपराधी हरीश की हाल में कुछ लोगों ने दिन-दहाड़े हत्या कर दी है. इस वारदात का सीसीटीवी फुजेट सामने आया है. पुलिस ने अब तक इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुरानी रंजिश के चलते कुख्यात अपराधी हरीश की रक्षित, अविनाश और इंद्रजीत समेत पांच लोगों ने हत्या कर दी थी. बसवेश्वरा कस्बा निवासी हरीश को बनासवाड़ी थाने ने एक अन्य मामले में जांच के लिए बुलाया था. इस बार हरीश ने रक्षित को फोन किया और धमकी दी. इस बात को लेकर रक्षित नाराज हो गया. और अपनी एक गैंग बनाई है. जिसके बाद हरीश के थाने से बाहर निकलने की सूचना पर रक्षित गैंग ने हत्या कर दी.