जरा बच के: इस वीडियो को देखने के बाद बढ़ सकती है धड़कन - Viral video of elephant and villagers in Bilaspur
🎬 Watch Now: Feature Video
Bilaspur Viral Video: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में कुछ ग्रामीण जंगल में हाईटेंशन लाइन टावर पर चढ़े हुए हैं. नीचे हाथियों का झुंड दिख रहा है. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि हाथियों के झुंड को देख अपनी जान बचाने ग्रामीण टावर पर चढ़े हैं या हाथियों को देखने के लिए ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालकर टावर पर चढ़े हैं. फिलहाल वीडियो को अलग-अलग जगह का बताया जा रहा है. कुछ लोग इस वायरल वीडियो को जशपुर के कुनकुरी का बता रहे हैं तो कुछ कोरबा के करतला जंगल का बता रहे हैं. (villegers climbed high tension line tower to see elephants )
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST
TAGGED:
Bilaspur viral video