Kenya Girl Viral Video: अफ्रीका से पति की तलाश में आई लड़की, सीख रही छत्तीसगढ़ी, बोली- हस्बैंड दिलाओ, तभी जाऊंगी - Kenya Girl Viral Video
🎬 Watch Now: Feature Video
african girl learning chhattisgarhi: छत्तीसगढ़ में इन दिनों अफ्रीका की एक लड़की की खूब चर्चा हो रही है. अफ्रीकन कंट्री केन्या की रहने वाली इस लड़की की फोटो और वीडियो लोग सोशल मीडिया पर खूब वायरल कर रहे हैं. वीडियो में लड़की छत्तीसगढ़ी में लोगों से बात कर रही है. छत्तीसगढ़ के अलग-अलग शहरों में घूम-घूम कर वो अपने पति की तलाश कर रही है. लड़की स्थानीय यूट्यूबर के साथ छत्तीसगढ़ भ्रमण कर रही है. लोगों को उसका अंदाज खूब पसंद आ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:18 PM IST