तेंदुपत्ता संग्राहकों का कांकेर में प्रदर्शन : तेंदूपत्ता दर में वृद्धि की मांग को लेकर ग्रामीणों ने कांकेर में निकाली रैली - कांकेर में तेंदुपत्ता संग्राहकों ने रैली निकाली
🎬 Watch Now: Feature Video
कांकेर में तेंदुपत्ता संग्राहकों ने रैली निकाल कर तेंदूपत्ता दर में वृद्धि की मांग की है. यहां करीब 18 पंचायत के हजारों तेंदूपत्ता संग्राहक जुटे और रैली निकालकर आंदोलन किया. तेंदूपत्ता संग्राहकों की मांग थी कि पिछले चार वर्षों से तेंदूपत्ता संग्रहण दर में वृद्धि नहीं की गई है. संग्राहकों ने बाजार चौक से तहसील कार्यालय तक रैली निकालकर राज्यपाल और सीएम ने नाम ज्ञापन सौंपा. संग्राहकों की मांग है कि तेंदुपत्ता की दर प्रति सैंकड़ा 550 रुपये किया जाए. ठेकेदारी मानक बोरा की दर 150 रुपये की जाए. इसके अलावा संग्रहणकर्ता के मुखिया की मृत्यु पर चार लाख रुपये मुआवजा दिया जाए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST