'अजय चंद्राकर थे चिटफंड कंपनी के एजेंट', मंत्री शिव डहरिया का आरोप - Shiv Dahria target on Ajay Chandrakar
🎬 Watch Now: Feature Video
रिसाली नगर निगम Risali Municipal Corporation में स्थापना के 3 वर्ष पूर्व होने पर रिसाली महोत्सव Risali Festival का आयोजन किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया Urban Administration Minister Shiv Dahria शामिल हुए. उनके साथ दुर्ग ग्रामीण विधायक और प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी मौजूद थे. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे. इस दौरान नगरीय निकाय मंत्री शिव डहरिया मीडिया के कुछ सवालों पर भड़क Shiv Dahria accused Ajay Chandrakar in durg गए. उन्होंने कहा कि '' अजय चंद्राकर कोई ब्रांड एम्बेसडर है क्या जो हर बार उसी के बारे में बात करें. अजय चंद्राकर ने दुर्ग जिले के सभी निगम महापौर को रबर स्टैम्प बताया था जिस पर शिव डहरिया ने कहा कि '' भाजपा के नेता राजनीति करते हैं. हमारे निगम में सभी महापौर सम्मान से कार्य कर रहे हैं. महापौर ने जो भी काम बताया वो हो रहा है. भाजपा के 15 साल में कमीशन खोरी छोड़कर कोई दूसरा काम नहीं हुआ.डॉ रमन सिंह और उनके परिवार ने जनता को लूटने का काम किया और अजय चंद्राकर भी चिट फंड कंपनी के एजेंट के तौर पर काम करते थे.''
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST