koriya: गौरव दिवस कार्यक्रम के विरोध में बीजेपी का प्रेस कांफ्रेंस - कोरिया में प्रेस कांफ्रेंस
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरिया: 17 दिसंबर को छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के चार साल पूरे हो रहे हैं. bjp press conference इस दिन को सरकार छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के रूप में मनाएगी. जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने की है. इस दिन छत्तीसगढ़ गौरव दिवस के उपलक्ष में प्रदेश भर के गौठानों, सहकारी सोसायटी परिसरों, धान खरीदी केंद्रों, तेंदुपत्ता संग्रहण केंद्रों, वनोपज प्रबंधन समितियों, हाट बाजारों और नगरीय क्षेत्र के वार्डों में शासकीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. सरकार के गौरव दिवस पर भाजपा नेताओं ने प्रेस वार्ता कर इसका विरोध किया है. भाजपा जिलाध्यक्ष कृष्ण बिहारी जयसवाल ने बताया कि "भूपेश सरकार के इस चार वर्ष के कुशासन में प्रदेश में चारों तरफ हताशा, निराशा, भय और आतंक व्याप्त है. चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही हैं, अबोध बालिकाओं के साथ दुष्कर्म और उनकी हत्याओं की श्रृंखला सी चल पड़ी है. chhattisgarh gaurav diwasपूर्व विधायक श्याम बिहारी जयसवाल ने छत्तीसगढ़ के कानून व्यवस्था को लचर बताते हुए कहा कि "पिछले 4 साल में यहां दुष्कर्म के 6000 से अधिक मामले दर्ज किये गए हैं. 4000 से ज्यादा नाबालिगों के साथ दुष्कर्म, 6000 से ज्यादा युवतियों का अपहरण हुआ. भूपेश बघेल के शासन में दुष्कर्म में छठवें नंबर पर, फिरौती में चौथे, आत्महत्या के मामले में दूसरे और डकैती के मामले में पांचवें नंबर पर आ गया है." प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री भइया लाल राजवाड़े ने कहा कि "कांग्रेस ने लोगों को छलने का काम किया है. अगर 17 दिसंबर को कांग्रेस गौरव दिवस मनाएगी. तो हम काला दिवस मनाएंगे. विधानसभा चुनाव में काग्रेस ने 36 वादे किए थे उनमें से अगर कांग्रेस सरकार ने 06 वादे भी पूरे किए हो जरूर मनाए गौरव दिवस." press conference in koriya
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST