Bageshwar Dham: सुल्ताना ने की हिंदू धर्म की तारीफ, सनातन धर्म अपनाकर लगाए जय श्रीराम के नारे - बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री
🎬 Watch Now: Feature Video
रायपुर: राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दिव्य दरबार में रविवार को एक महिला ने इस्लाम छोड़ हिंदू धर्म में वापसी की. बिलासपुर से आई सुल्ताना का नामकरण भी किया गया है. अब वह सुल्ताना से शुभी हो गई है.
महिला ने बागेश्वर सरकार को अपना भाई बनाने की बात कही: शनिवार को मंच पर पहुंची महिला ने बताया " मैं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली हूं. मेरे पिताजी का नाम आमिर खान है. मैं मूर्ति पूजा करती हूं. इसलिए मेरे घर वालों ने मुझे त्याग दिया है. हिंदू धर्म से मै प्रभावित हूं. मैं दो बार मथुरा जा चुकी हूं और वहां मैंने लड्डू गोपाल से गुहार लगाई है. मैंने उनकी प्रार्थना की है.'' महिला ने बागेश्वर सरकार को अपना भाई बनाने और राखी बांधने की बात भी कही थी.
सीएम भूपेश बघेल ने धर्म वापसी को लेकर उठाए सवाल: इधर सीएम भूपेश बघेल ने धर्म वापसी को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि ''घर वापसी अच्छी बात है. मैं भी हिंदू हूं. मैं पूछना चाहता हूं उसे किस वर्ण में रखें? शुद्र, वैश्य, क्षत्रिय या ब्राम्हण वर्ण में किसमें रखेंगे आप? उसकी शादी किस वर्ण में होगी फिर? किस जाति में होगी? ये व्यवस्था भी करें?''
सीएम के बयान पर सांसद सरोज पांडेय का पलटवार: के मामले पर अब सियासी बयानबाजी भी सामने आ रही है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर सीएम बघेल के जादूगर वाले बयान के बाद भाजपा की ओर से पलटवार का सिलसिला शुरु हो गया है. सोमवार को सांसद सरोज पांडे ने सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि "जिसकी जैसी भावना होती है, उसका सोचने का स्तर भी वैसा ही होता है. जिन्होंने जादू दिखाया होगा, जिन्होंने झूठ फरेब किया होगा, वह जादू को समझते होंगे. आस्था और विश्वास पर राजनीति ठीक नहीं."