मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ: हाथ में नारियल लिए लेटती हुई मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंची श्रद्धालु - मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंची श्रद्धालु
🎬 Watch Now: Feature Video
दंतेवाड़ा में एक महिला हाथ में नारियल लिए लेटकर मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंचीं. जांजगीर-चांपा निवासी सरिता ने बताया कि उसके पति दंतेवाड़ा में नौकरी करते हैं. वह खुद जांजगीर-चांपा में रहती है. उसने मां दंतेश्वरी से नौकरी के लिए मन्नत मांगी थी. अब देवी मां ने उसकी सुन ली है. उसे भी दंतेवाड़ा में नौकरी मिल गई है. यानी अब वह अपने पति के साथ दंतेवाड़ा में रहेंगी. सरिता के मुताबिक मां दंतेश्वरी में सच्चे मन से मांगी गई मन्नत जरूरी पूरी होती है. दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी शक्तिपीठ है. यह 52 शक्तिपीठ में से एक है. कोरोना की स्थिति सामान्य होने के बाद चैत्र नवरात्र में श्रद्धालुओं के लिए मंदिर के कपाट खुले हैं. इसकी वजह से चैत्र नवरात्र में भी श्रद्धालु अपनी मनोकामना लेकर मां दंतेश्वरी के दरबार पहुंच रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST