भेड़ों से किसान ले रहा खेत जोतने का काम, देखें वीडियो - new farming techniques
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के हावेरी के सवनुरु तालुक के जल्लापुर गांव के किसान शेकप्पा कुरुबर ने पिछले 9 महीनों से अपनी कृषि भूमि पर खेती करने के लिए कनक और रायन्ना नामक घरेलू भेड़ का उपयोग किया. उसने प्रत्येक भेड़ को 6500 रुपये में खरीदा. प्रारंभ में, इन भेड़ों को पानी की गाड़ियां, और बैलगाड़ी खींचकर प्रशिक्षित किया गया. आमतौर पर बैलों का उपयोग कृषि कार्य के लिए किया जाता है. लेकिन ये दोनों भेड़ें जमीन की जुताई कर किसान शेकप्पा की मदद कर रही हैं. इन घरेलू भेड़ों का काम देखकर दूसरे किसान हैरान हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST