बालोद में बैलगाड़ी पर निकली बारात - बैलगाड़ी पर बारात छत्तीसगढ़ की परम्परा
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले के ग्राम मालीघोरी में बैलगाड़ी से एक युवक की बारात (barat on bullock cart in Balod )निकली तो आसपास में भीड़ उमड़ गई. परिवार वालों के साथ ही गांव वाले भी इस बारात को देखकर काफी खुश नजर आये. पुरानी परंपरा को कायम रखने के लिए दूल्हे ने ऐसा फैसला लिया. दूल्हे को बैलगाड़ी पर बारात ले जाने का घरवालों को विचार आया. फिर क्या था. बैलगाड़ी सजाई गई. सज-धज कर दूल्हा बैलगाड़ी में सवार होकर अपनी बारात लेकर निकला.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST