ETV Bharat / sukhibhava

जानलेवा साबित हो सकता है ठंड का मौसम , इन मरीजों की बढ़ जाती है संख्या और खतरा - brain stroke

सर्दियों के मौसम (winter season) में कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. यह मौसम जानलेवा साबित हो सकता है. अस्पतालों में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के शिकार मरीजों की संख्या में इजाफा हो जाता है. Cold weather disease . Winter disease . Stroke and heart attack increases in cold weather .

Cold weather disease . Winter disease .Stroke and heart attack increases in cold weather .
जानलेवा ठंड
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 5:38 AM IST

Updated : Dec 9, 2022, 9:00 AM IST

बर्फबारी, बारिश और तेज पछुआ हवाओं के कारण उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. सर्दियों के मौसम (winter season) में आपको अपना ध्यान रखने की जरूरत होती है. ज्यादातर त्वचा की समस्या, टॉन्सिल्स, ब्रॉन्काइटिस, जोड़ों में दर्द, सर्दी-बुखार, कान का इंफेक्शन, ह्रदय रोग, सांस लेने में तकलीफ, स्ट्रोक आदि ठंड में होने वाली बीमारियां हैं. Cold weather disease . Winter disease . Stroke and heart attack increases in cold weather .

जानलेवा ठंड!
ठंड का मौसम जानलेवा साबित हो सकता है. इस दौरान अस्पतालों में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का शिकार होकर क्रिटिकल केयर सेंटर पहुंचने वालों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाती है. रिम्स क्रिटिकल केयर हेड डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्या (Dr Pradeep Bhattacharya RIMS Critical Care) ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ऐसे मरीज जो उच्च रक्तचाप यानि हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त होते हैं लेकिन अनजान होते हैं, इस मौसम में सर्दी की वजह से उनकी आर्टरी सिकुड़ जाती है जिससे वह रक्त का दवाब सह नहीं पाता और हेमरेज हो जाता है. इसी तरह का हार्ट अटैक में होता है. Dr Pradeep Bhattacharya RIMS Critical Care Head ने कहा कि इसी तरह ठंड होने की वजह से लोग इस मौसम में पानी कम पीते हैं, इस वजह से शरीर मे द्रव्य की कमी हो जाती है जिस वजह से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो जाता है. परिणाम स्वरूप स्ट्रोक और एंजाइना ज्यादा होता है. सिहरन और कोल्ड एक्सपोजर की वजह से भी स्ट्रोक और ह्रदयघात की घटना ज्यादा होती है.
Cold weather disease . Winter disease .Stroke and heart attack increases in cold weather .
ठंड के रोग


सर्दी का मौसम बुजुर्गों-बीमारों के लिए जानलेवा: RIMS Critical Care Head Dr Pradeep Bhattacharya का कहना है कि इस मौसम में बुजुर्गों को घर में ही रहना चाहिए और गर्म कपड़े पहनकर रहना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि बुजुर्ग घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें ताकि ठंडी हवाएं घर में न आए, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि घर या कमरे में आक्सीजन की कमी न हो. डॉ प्रदीप भटाचार्य बताते हैं कि जो भी बीपी, शुगर के मरीज हैं वह दवा को एक दम नहीं छोड़े और डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा जरूर खाएं ताकि कोई खतरा जीवन पर न आये.

Cold weather disease . Winter disease .Stroke and heart attack increases in cold weather .
सर्दी का मौसम बुजुर्गों के लिए जानलेवा

सामान्य दिनों से 15-20% अधिक मरीज: ठंड की वजह से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या 15 से 20 फीसदी बढ़ जाती है, RIMS Ranchi के Critical Care में बेड फुल हैं, मरीजों के लिए वेटिंग की स्थिति है.

बर्फबारी, बारिश और तेज पछुआ हवाओं के कारण उत्तर और पूर्वी भारत में ठंड लगातार बढ़ रही है. ठंड बढ़ने के साथ ही कई तरह की बीमारियां होने का खतरा रहता है. सर्दियों के मौसम (winter season) में आपको अपना ध्यान रखने की जरूरत होती है. ज्यादातर त्वचा की समस्या, टॉन्सिल्स, ब्रॉन्काइटिस, जोड़ों में दर्द, सर्दी-बुखार, कान का इंफेक्शन, ह्रदय रोग, सांस लेने में तकलीफ, स्ट्रोक आदि ठंड में होने वाली बीमारियां हैं. Cold weather disease . Winter disease . Stroke and heart attack increases in cold weather .

जानलेवा ठंड!
ठंड का मौसम जानलेवा साबित हो सकता है. इस दौरान अस्पतालों में ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक का शिकार होकर क्रिटिकल केयर सेंटर पहुंचने वालों की संख्या सामान्य दिनों की अपेक्षा बढ़ जाती है. रिम्स क्रिटिकल केयर हेड डॉक्टर प्रदीप भट्टाचार्या (Dr Pradeep Bhattacharya RIMS Critical Care) ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि ऐसे मरीज जो उच्च रक्तचाप यानि हाई ब्लड प्रेशर से ग्रस्त होते हैं लेकिन अनजान होते हैं, इस मौसम में सर्दी की वजह से उनकी आर्टरी सिकुड़ जाती है जिससे वह रक्त का दवाब सह नहीं पाता और हेमरेज हो जाता है. इसी तरह का हार्ट अटैक में होता है. Dr Pradeep Bhattacharya RIMS Critical Care Head ने कहा कि इसी तरह ठंड होने की वजह से लोग इस मौसम में पानी कम पीते हैं, इस वजह से शरीर मे द्रव्य की कमी हो जाती है जिस वजह से ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित हो जाता है. परिणाम स्वरूप स्ट्रोक और एंजाइना ज्यादा होता है. सिहरन और कोल्ड एक्सपोजर की वजह से भी स्ट्रोक और ह्रदयघात की घटना ज्यादा होती है.
Cold weather disease . Winter disease .Stroke and heart attack increases in cold weather .
ठंड के रोग


सर्दी का मौसम बुजुर्गों-बीमारों के लिए जानलेवा: RIMS Critical Care Head Dr Pradeep Bhattacharya का कहना है कि इस मौसम में बुजुर्गों को घर में ही रहना चाहिए और गर्म कपड़े पहनकर रहना चाहिए. उन्होंने सुझाव दिया कि बुजुर्ग घर के खिड़की दरवाजे बंद रखें ताकि ठंडी हवाएं घर में न आए, लेकिन यह भी ध्यान रखें कि घर या कमरे में आक्सीजन की कमी न हो. डॉ प्रदीप भटाचार्य बताते हैं कि जो भी बीपी, शुगर के मरीज हैं वह दवा को एक दम नहीं छोड़े और डॉक्टर के सलाह के अनुसार दवा जरूर खाएं ताकि कोई खतरा जीवन पर न आये.

Cold weather disease . Winter disease .Stroke and heart attack increases in cold weather .
सर्दी का मौसम बुजुर्गों के लिए जानलेवा

सामान्य दिनों से 15-20% अधिक मरीज: ठंड की वजह से ब्रेन स्ट्रोक और हार्ट अटैक के मरीजों की संख्या 15 से 20 फीसदी बढ़ जाती है, RIMS Ranchi के Critical Care में बेड फुल हैं, मरीजों के लिए वेटिंग की स्थिति है.

Last Updated : Dec 9, 2022, 9:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.