सूरजपुर: जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झींगा दोहर के रहने वाले जगरनाथ अगरिया के पास बड़ी संख्या में इमारती लकड़ियां रखी हुई हैं, जिन्हें जंगलों से अवैध कटाई कर लाया गया है.
सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी किशोर केंवट ने वन अमले के साथ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. भटगांव थाना और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भटगांव के पास ग्राम झींगा दोहर पहुंचकर जगरनाथ अगरिया के कब्जे से 48 नग इमारती सरई चिरान लकड़ी और चिराई में प्रयुक्त आरा भी जब्त किया है.
इमारती लकड़ी काटकर लाता था घर
जब्त की गई इमारती लकड़ी की बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये है. मामले में आगे की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है. वहीं पूछताछ पर जगरनाथ ने बताया कि वह सोनगरा जंगल से इमारती लकड़ी काटकर उसे घर लाता था और घर में ही चिरान बनाता था. इसके साथ ही उसे आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा दाम पर बेचकर पैसे कमाता था.