ETV Bharat / state

सूरजपुर: पुलिस ने की 48 नग इमारती लकड़ी जब्त, आरोपी गिरफ्तार - सूरजपुर में लकड़ी तस्कर गिरफ्तार

मुखबिर की सूचना पर सूरजपुर पुलिस ने ग्राम झींगा दोहर के रहने वाले जगरनाथ अगरिया को इमारती लकड़ियों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही उसके पास से 48 नग इमारती लकड़ी जब्त की गई है.

surajpur wood smuggling news
पुलिस ने की 48 नग इमारती लकड़ी जब्त
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:45 PM IST

सूरजपुर: जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झींगा दोहर के रहने वाले जगरनाथ अगरिया के पास बड़ी संख्या में इमारती लकड़ियां रखी हुई हैं, जिन्हें जंगलों से अवैध कटाई कर लाया गया है.

पुलिस ने की 48 नग इमारती लकड़ी जब्त

सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी किशोर केंवट ने वन अमले के साथ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. भटगांव थाना और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भटगांव के पास ग्राम झींगा दोहर पहुंचकर जगरनाथ अगरिया के कब्जे से 48 नग इमारती सरई चिरान लकड़ी और चिराई में प्रयुक्त आरा भी जब्त किया है.

इमारती लकड़ी काटकर लाता था घर

जब्त की गई इमारती लकड़ी की बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये है. मामले में आगे की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है. वहीं पूछताछ पर जगरनाथ ने बताया कि वह सोनगरा जंगल से इमारती लकड़ी काटकर उसे घर लाता था और घर में ही चिरान बनाता था. इसके साथ ही उसे आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा दाम पर बेचकर पैसे कमाता था.

सूरजपुर: जिला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि भटगांव क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम झींगा दोहर के रहने वाले जगरनाथ अगरिया के पास बड़ी संख्या में इमारती लकड़ियां रखी हुई हैं, जिन्हें जंगलों से अवैध कटाई कर लाया गया है.

पुलिस ने की 48 नग इमारती लकड़ी जब्त

सूचना पर भटगांव थाना प्रभारी किशोर केंवट ने वन अमले के साथ तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. भटगांव थाना और वन विभाग की संयुक्त टीम ने भटगांव के पास ग्राम झींगा दोहर पहुंचकर जगरनाथ अगरिया के कब्जे से 48 नग इमारती सरई चिरान लकड़ी और चिराई में प्रयुक्त आरा भी जब्त किया है.

इमारती लकड़ी काटकर लाता था घर

जब्त की गई इमारती लकड़ी की बाजार में कीमत करीब 50 हजार रुपये है. मामले में आगे की कार्रवाई वन विभाग कर रहा है. वहीं पूछताछ पर जगरनाथ ने बताया कि वह सोनगरा जंगल से इमारती लकड़ी काटकर उसे घर लाता था और घर में ही चिरान बनाता था. इसके साथ ही उसे आसपास के क्षेत्रों में ज्यादा दाम पर बेचकर पैसे कमाता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.