सूरजपुर: छत्तीसगढ़ में लोकवाणी कार्यक्रम की आठवीं कड़ी का प्रसारण हुआ. जिसके माध्मय से मुख्यमंत्री भूपेश ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर समाज में महिलाओं की बराबरी के विषय पर चर्चा की. इस दौरान कार्यक्रम में कलेक्टर दीपक सोनी और जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने ग्रामीण और स्कूली बच्चों सहित ग्राम जोंधरा में मासिक रेडियोवार्ता लोकवाणी की आठवीं कड़ी में शामिल हुए.
सीएम बघेल ने प्रदेशवासियों से इस बार महिलाओं को बराबरी के अवसर और कई विषयों पर बात की. लोकवाणी का प्रसारण आज सुबह 10:30 बजे से 10:55 तक हुआ. जिसे आकाशवाणी के सभी केंद्रों, एफएम और क्षेत्रीय न्यूज चैनल से प्रसारित किया गया.
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने समाज के हर वर्ग की भावना और सुझावों से अवगत होने और अपने विचार साझा करने के लिए रेडियो वार्ता लोकवाणी कार्यक्रम की शुरूआत की है.