ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने गिनाए केंद्र सरकार के एक साल के कामकाज

author img

By

Published : Jun 10, 2020, 3:53 AM IST

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कार्यों से जनता को अवगत कराया. नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हुआ है. उन्होंने केंद्र सराकर की जमकर तारीफ की है.

Union Minister of State Renuka Singh
केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह

सूरजपुर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कार्यों से जनता को अवगत कराया. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की सरकरा ने वो काम करके दिखाया है जो अब तक पिछली सरकारें नहीं कर सकीं थी. बता दें करीब 1 महीने से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अपने गृह ग्राम सूरजपुर जिले के श्रीनगर में हैं.

उन्होंने केंद्र सराकर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हुआ है. जिसमें नरेंद्र मोदी ने इस देश की सबसे पुरानी समस्या जम्मू कश्मीर में 370 और 35a का समाधान किया है. जिसपर पिछली सरकारे ध्यान नहीं दे रहीं थी इसका समाधान हमारी सरकार ने किया है. 6 अगस्त को इस बिल को पारित किया गया था. इससे देश की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई है. वो भी बिना किसी खून खराबे के मामले को सुलझा लिया गया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने की केंद्र सराकर की तारीफ

पढ़ें: SPECIAL: खट्टी इमली ने दिया मेहनत का मीठा फल, लॉकडाउन में हुई बंपर कमाई

उन्होंने बताया कि तीन तलाक को खत्म करना पिछली सरकारों के लिए एक बड़ी चुनौती थी. जिसे केंद्र की सरकार ने सत्ता में आते ही बड़ी आसानी से खत्म कर दिया. वहीं राम मंदिर पर ताया कि जब-जब चुनाव आते थे राम मंदिर का मुद्दा लोग उठाया करते थे. ऐसे में चुनाव जीतने के बाद मंदिर कब बनेगा यह कोई नहीं बता पाया लेकिन हमारी सरकार ने राम मंदिर पर फैसला आते ही मंदिर के लिए रास्ता साफ कर दिया है.

सूरजपुर: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने मंगलवार को केंद्र सरकार के कार्यों से जनता को अवगत कराया. उन्होंने सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि केंद्र की सरकरा ने वो काम करके दिखाया है जो अब तक पिछली सरकारें नहीं कर सकीं थी. बता दें करीब 1 महीने से केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह अपने गृह ग्राम सूरजपुर जिले के श्रीनगर में हैं.

उन्होंने केंद्र सराकर की जमकर तारीफ की है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी के दूसरे कार्यकाल का 1 साल पूरा हुआ है. जिसमें नरेंद्र मोदी ने इस देश की सबसे पुरानी समस्या जम्मू कश्मीर में 370 और 35a का समाधान किया है. जिसपर पिछली सरकारे ध्यान नहीं दे रहीं थी इसका समाधान हमारी सरकार ने किया है. 6 अगस्त को इस बिल को पारित किया गया था. इससे देश की सबसे बड़ी समस्या हल हो गई है. वो भी बिना किसी खून खराबे के मामले को सुलझा लिया गया है.

केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने की केंद्र सराकर की तारीफ

पढ़ें: SPECIAL: खट्टी इमली ने दिया मेहनत का मीठा फल, लॉकडाउन में हुई बंपर कमाई

उन्होंने बताया कि तीन तलाक को खत्म करना पिछली सरकारों के लिए एक बड़ी चुनौती थी. जिसे केंद्र की सरकार ने सत्ता में आते ही बड़ी आसानी से खत्म कर दिया. वहीं राम मंदिर पर ताया कि जब-जब चुनाव आते थे राम मंदिर का मुद्दा लोग उठाया करते थे. ऐसे में चुनाव जीतने के बाद मंदिर कब बनेगा यह कोई नहीं बता पाया लेकिन हमारी सरकार ने राम मंदिर पर फैसला आते ही मंदिर के लिए रास्ता साफ कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.