सूरजपुर: विश्रामपुर में प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार तेजी से बढ़ता जा रहा है. युवाओं को नशीले इंजेक्शन लगाने की लत लगी है. पिछले दो-तीन साल के अंदर शहर की दवा दुकानों में पुलिस-प्रशासन की ओर से लगाम लगाने के बाद अभी अवैध कारोबारी शहर में नशीले इंजेक्शन की आपूर्ति कर रहे हैं.
महज पांच रुपये के इंजेक्शन को नशे के शिकार युवाओं से 200 रुपये तक में बेचा जा रहा है. वहीं नशीले इंजेक्शन का अवैध कारोबार करने वाले दो युवकों को पुलिस ने धर-दबोचा है. पुलिस ने युवकों के पास से 240 नग नशीला इंजेक्शन बरामद किया है. वहीं पुलिस ने अवैध कारोबार में इस्तेमाल बाइक को भी बरामद कर लिया है.
पढ़ें: अयोध्याः सीएम बघेल ने कहा- कोर्ट के फैसले का सम्मान करें, शांति बनाए रखें
बता दें कि पुलिस की ओर से लगातार कार्रवाई के बाद भी नशे का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. दरअसल एसपी के निर्देश पर अभियान चलाए जा रहे हैं, जिसके तहत विश्रामपुर पुलिस ने आज नशेड़ियों को नशीले इंजेक्शन की आपूर्ति करने आ रहे दो युवकों को दबोच कर उनके कब्जे से 240 नग नशीला इंजेक्शन बरामद करने में सफलता हासिल की है. वहीं पखवाड़े भर में पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है.