सूरजपुर: झिलमिली थाना क्षेत्र में अवैध नशीली दवा बेचने के फिराक में घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी. तीन युवक अवैध नशीली दवा बेचने के फिराक में घूम रहे हैं. पुलिस ने तीनों बाइक सवार युवकों को घेराबंदी कर पकड़ा. युवकों के पास से 70 नशीली इंजेक्शन और सिरप बरामद किया गया है.
पढ़ें: दुर्ग: नशे के कारोबारियों का भंडाफोड़, 57 हजार की नशीली दवाई के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने बताया कि जिले में अवैध नशे के खिलाफ मुहिम चलाया जा रहा है. झिलमिली पुलिस ने भी सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपी बलरामपुर जिले से नशीली दवा लाकर खपाने के फिराक में थे. तीनों आरोपियों का कॉल डिटेल निकाला जा रहा है. जिन दवा दुकानों से नशीली दवा लेकर आरोपी क्षेत्र में बेचने के फिराक में थे, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: रायपुर: पुलिसवाले पर चढ़ा इश्क का 'नशा', घर में घुसकर युवती से की छेड़खानी
अवैध नशीली दवाओं के कारोबार पर कब लगेगा लगाम ?
सूरजपुर जिले में लंबे अरसे से अवैध नशीली दवाओं का कारोबार फल फूल रहा है. साल भर में दर्जनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाता है. यह सभी आरोपी छोटे-मोटे रूप से ही अवैध नशीली दवा को खपाने का काम करते हैं. अब तक अवैध नशीली दवाओं के कारोबार से जुड़े किसी भी बड़े कारोबारी तक पुलिस के हाथ नहीं पहुंच सके हैं.
छोटी-मोटी कार्रवाई कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही
सूरजपुर पुलिस एक बार फिर छोटी-मोटी कार्रवाई कर पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है. बड़े कारोबारियों तक पहुंचने के दावे फेल हो रहे हैं. बड़े कारोबारियों पर कब तक कार्रवाई होगी, यह तो सवाल ही बनकर रह जाता है. पुलिस छोटे-मोटे तस्करों को गिरफ्तार कर खाली वाहवाही लूट रही है.