ETV Bharat / state

सूरजपुरः शहर में नहीं रुक रही चोरी की वारदातें, पुलिस की कार्यशैली पर उठे सवाल - चोरी की घटना

सूरजपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस की निष्क्रियता के कारण आये दिन शहर में चोरी की वारदातें सामने आ रही है. बीती रात चोरों ने एक दुकान को फिर अपना निशाना बनाया है.

theft incident in surajpur
शहर में नहीं रुक रही चोरी की वारदातें
author img

By

Published : Mar 17, 2021, 4:18 PM IST

सूरजपुरः नगर पालिका सूरजपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों के सामने पुलिस पस्त नजर आ रही है. बीती रात चोरों ने फिर एक दुकान में चोरी की वारदात देखी गई. चोरों दुकान में रखे नकद सहित लाखों रुपये के सामान ले उड़े. शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस पेट्रोलिंग के दावों की पोल खोकर रख दिया है. पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग का दावा तो करते हैं, लेकिन चोरी की वारदात उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं.

शहर में नहीं रुक रही चोरी की वारदातें

नकद सहित करीब 20 लाख का सामन चोरी

शहर के संजय ट्रेडर्स के संचालक ने बताया कि चोरों ने उसके दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नकद सहित करीब 20 लाख का सामन चोरी कर ले गए. संचालक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही बाजार के चार दुकानों में भी चोरी हुई थी. तब पुलिस ने दावा किया था कि आगे इस तरह की घटना नहीं होगी, लेकिन 15 दिन के भीतर ही चोरी की इतनी बड़ी बरदात होने से पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. दुकानदार ने थाने में चोरी की वारदात की शिकायत की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

जल्द गिरफ्तार होंगे चोर

शहर में बढ़ते चोरी की बरदात से शहरवासियों में आक्रोश है. पुलिस अधिकारी चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं. एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा जा रहा है. डॉग स्क्वॉयड की टीम भेजकर भी जांच कराया गया है. पुलिस टीम बनाकर घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

सूरजपुरः नगर पालिका सूरजपुर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं. चोरों के सामने पुलिस पस्त नजर आ रही है. बीती रात चोरों ने फिर एक दुकान में चोरी की वारदात देखी गई. चोरों दुकान में रखे नकद सहित लाखों रुपये के सामान ले उड़े. शहर में हो रही लगातार चोरी की वारदात ने पुलिस पेट्रोलिंग के दावों की पोल खोकर रख दिया है. पुलिस अधिकारी पेट्रोलिंग का दावा तो करते हैं, लेकिन चोरी की वारदात उनपर सवाल खड़े कर रहे हैं.

शहर में नहीं रुक रही चोरी की वारदातें

नकद सहित करीब 20 लाख का सामन चोरी

शहर के संजय ट्रेडर्स के संचालक ने बताया कि चोरों ने उसके दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखे नकद सहित करीब 20 लाख का सामन चोरी कर ले गए. संचालक ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कुछ दिन पहले ही बाजार के चार दुकानों में भी चोरी हुई थी. तब पुलिस ने दावा किया था कि आगे इस तरह की घटना नहीं होगी, लेकिन 15 दिन के भीतर ही चोरी की इतनी बड़ी बरदात होने से पुलिस पर सवालिया निशान खड़ा कर रहा है. दुकानदार ने थाने में चोरी की वारदात की शिकायत की है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग किया है.

कटघोरा : NTPC डैम से फ्लाई ऐश ईंट की चोरी

जल्द गिरफ्तार होंगे चोर

शहर में बढ़ते चोरी की बरदात से शहरवासियों में आक्रोश है. पुलिस अधिकारी चोरी की वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रहे हैं. एडिशनल एसपी हरीश राठौर ने बताया कि दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज देखा जा रहा है. डॉग स्क्वॉयड की टीम भेजकर भी जांच कराया गया है. पुलिस टीम बनाकर घटना की जांच की जा रही है. जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.