ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ की 17 एटीएम में टेंपरिंग कर 3.84 लाख निकाले, दो शातिर गिरफ्तार, एक यूपी का - chattisgarh crime

प्रदेश की 17 एटीएम में टेंपरिंग (Tempering in ATM) कर 3.84 लाख रुपये निकालने वाले दो शातिरों को सूरजपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनमें से एक गौरेला पेंड्रा का है जबकि दूसरा उत्तरप्रदेश के प्रयागराज का रहनेवाला है. उन दोनों ने पुलिस को उनके दो अन्य साथियों के नाम भी बताये हैं.

दो शातिर गिरफ्तार, एक यूपी का
दो शातिर गिरफ्तार, एक यूपी का
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Aug 17, 2021, 10:20 PM IST

सूरजपुरः सूरजपुर पुलिस ने एटीएम टेंपरिंग (Tempering in ATM) कर बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दबिश की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) किया है. जबकि इस मामले के दो आरोपी अभी भी फरार हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 9,000 रुपये नकद, घटना में उपयोग किए गए हथियार और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है. ये आरोपी अभी तक प्रदेश भर में 17 एटीएम टेंपरिंग कर तीन लाख 84 हजार रुपये निकाल चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा जिले का है, जबकि दूसरा प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इन के नाम क्रमशः मो रशीद अली और मो अतीक हैं.

अब एटीएम पर निशाना

12 अगस्त को जयनगर थाने को मिली थी सूचना

गौरतलब है कि बीते 12 अगस्त को जयनगर थाना में शिकायत मिली कि सिलफिली स्थित एसबीआई के एटीएम से अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम टेंपरिंग करते हुए 40,000 रुपये अवैध तरीके से निकाल लिये गये हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली कि ऐसी ही घटना बिश्रामपुर में भी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए मो रशीद और मो अतीक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने मिलकर अब तक प्रदेश की 17 एटीएम में टेंपरिंग कर 3,84,000 रुपये निकाल चुके हैं. अपराधियों ने अभी तक सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, पेंड्रा और रायपुर की एटीएम को अपना निशाना बनाया है. इन्होंने अपने दो और साथियों के नाम बताये हैं, जो फिलहाल फरार हैं. उन दोनों की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

सूरजपुरः सूरजपुर पुलिस ने एटीएम टेंपरिंग (Tempering in ATM) कर बैंकों को लाखों का चूना लगाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. दबिश की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार (arrest) किया है. जबकि इस मामले के दो आरोपी अभी भी फरार हैं. आरोपियों के पास से पुलिस ने 9,000 रुपये नकद, घटना में उपयोग किए गए हथियार और एक स्विफ्ट कार भी बरामद की है. ये आरोपी अभी तक प्रदेश भर में 17 एटीएम टेंपरिंग कर तीन लाख 84 हजार रुपये निकाल चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों में एक छत्तीसगढ़ के गौरेला पेंड्रा जिले का है, जबकि दूसरा प्रयागराज उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. इन के नाम क्रमशः मो रशीद अली और मो अतीक हैं.

अब एटीएम पर निशाना

12 अगस्त को जयनगर थाने को मिली थी सूचना

गौरतलब है कि बीते 12 अगस्त को जयनगर थाना में शिकायत मिली कि सिलफिली स्थित एसबीआई के एटीएम से अज्ञात लोगों द्वारा एटीएम टेंपरिंग करते हुए 40,000 रुपये अवैध तरीके से निकाल लिये गये हैं. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी. पुलिस को सूचना मिली कि ऐसी ही घटना बिश्रामपुर में भी हुई है, जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करते हुए मो रशीद और मो अतीक को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने मिलकर अब तक प्रदेश की 17 एटीएम में टेंपरिंग कर 3,84,000 रुपये निकाल चुके हैं. अपराधियों ने अभी तक सूरजपुर, बिलासपुर, कोरबा, पेंड्रा और रायपुर की एटीएम को अपना निशाना बनाया है. इन्होंने अपने दो और साथियों के नाम बताये हैं, जो फिलहाल फरार हैं. उन दोनों की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल दोनों आरोपियों पर मामला दर्ज कर पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

Last Updated : Aug 17, 2021, 10:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.