ETV Bharat / state

आईएसबीएम विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह, राज्यपाल ने युवाओं से की यह अपील - ISBM UNIVERSITY CONVOCATION

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका मंगलवार को आईएसबीएम विश्वविद्यालय गरियाबंद के द्वितीय दीक्षांत समारोह में शामिल हुए.

ISBM University convocation
आईएसबीएम विश्वविद्यालय दीक्षांत समारोह (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 12 hours ago

Updated : 12 hours ago

गरियाबंद : जिले के आईएसबीएम विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका शामिल हुए. राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी कैंपस में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर अतिथियों ने स्नातकों को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और सफलता के लिए बधाई दी.

200 से अधिक छात्र छात्राओं को मिली डिग्री : दीक्षांत समारोह में करीब 200 से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्री दी गई. 29 छात्रों को PHD की उपाधि वितरित की गई. राज्यपाल ने 13 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया.

राज्यपाल का युवाओं को संदेश : आईएसबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने शिक्षा को समाज में परिवर्तन लाने का सबसे प्रभावी साधन बताया. उन्होंने छात्रों से राज्य और राष्ट्र के विकास में योगदान देने की अपील की. छत्तीसगढ़ की संभावनाओं और युवाओं की ताकत को रेखांकित करते हुए उन्होंने ने नवाचार, उद्यमिता और सामाजिक उत्थान में योगदान पर जोर दिया.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल का संदेश (ETV Bharat)

प्रिय स्नातकों, आज आपके जीवन में एक अध्याय की समाप्ति और दूसरे की शुरुआत है. यह आपके माता-पिता और परिवारों के लिए भी एक महान दिन है, क्योंकि उन्होंने भी इस दिन के लिए बहुत त्याग किया है. आईएसबीएम विश्वविद्यालय में आपकी शिक्षा ने आपको चुनौतियों का सामना करने, अवसरों का लाभ उठाने और दुनिया में बदलाव लाने के लिए उपकरणों से सुसज्जित किया है : रमेन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़

शिक्षा को बताया सबसे शक्तिशाली उपकरण : राज्यपाल ने शिक्षा को सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ा समतुल्य और सबसे शक्तिशाली उपकरण बताया. उन्होंने कहा कि यह व्यक्तियों को बाधाओं को दूर करने, रूढ़िवादिता को चुनौती देने और सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनाता है. शिक्षा में समुदायों के उत्थान, आजीविका बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने की क्षमता है.

आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति विनय अग्रवाल ने स्नातकों को सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने स्टूडेंट्स को भविष्य उज्जवल बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया. दीक्षांत समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ अशोक जिंदल, कुलपति आनंद महलवार, कुलसचिव बीपी भोल भी मौजूद रहे.

Christmas 2024: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां, आज रात चर्च में जागरण
महिला संसाधन केंद्र में भर्ती, 24 जनवरी आखिरी तारीख
साल 2024 में छत्तीसगढ़ पर्यटन का हाल, जानिए पर्यटकों को कितना लुभा पाए टूरिस्ट प्लेस

गरियाबंद : जिले के आईएसबीएम विश्वविद्यालय का द्वितीय दीक्षांत समारोह 24 दिसंबर को सम्पन्न हुआ. कार्यक्रम में बतौर अध्यक्ष प्रदेश के राज्यपाल रमेन डेका शामिल हुए. राज्यपाल ने यूनिवर्सिटी कैंपस में वृक्षारोपण किया. इस अवसर पर अतिथियों ने स्नातकों को उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और सफलता के लिए बधाई दी.

200 से अधिक छात्र छात्राओं को मिली डिग्री : दीक्षांत समारोह में करीब 200 से अधिक छात्र छात्राओं को डिग्री दी गई. 29 छात्रों को PHD की उपाधि वितरित की गई. राज्यपाल ने 13 छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल प्रदान किया.

राज्यपाल का युवाओं को संदेश : आईएसबीएम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका ने शिक्षा को समाज में परिवर्तन लाने का सबसे प्रभावी साधन बताया. उन्होंने छात्रों से राज्य और राष्ट्र के विकास में योगदान देने की अपील की. छत्तीसगढ़ की संभावनाओं और युवाओं की ताकत को रेखांकित करते हुए उन्होंने ने नवाचार, उद्यमिता और सामाजिक उत्थान में योगदान पर जोर दिया.

दीक्षांत समारोह में राज्यपाल का संदेश (ETV Bharat)

प्रिय स्नातकों, आज आपके जीवन में एक अध्याय की समाप्ति और दूसरे की शुरुआत है. यह आपके माता-पिता और परिवारों के लिए भी एक महान दिन है, क्योंकि उन्होंने भी इस दिन के लिए बहुत त्याग किया है. आईएसबीएम विश्वविद्यालय में आपकी शिक्षा ने आपको चुनौतियों का सामना करने, अवसरों का लाभ उठाने और दुनिया में बदलाव लाने के लिए उपकरणों से सुसज्जित किया है : रमेन डेका, राज्यपाल, छत्तीसगढ़

शिक्षा को बताया सबसे शक्तिशाली उपकरण : राज्यपाल ने शिक्षा को सशक्तिकरण के लिए सबसे बड़ा समतुल्य और सबसे शक्तिशाली उपकरण बताया. उन्होंने कहा कि यह व्यक्तियों को बाधाओं को दूर करने, रूढ़िवादिता को चुनौती देने और सकारात्मक बदलाव लाने में सक्षम बनाता है. शिक्षा में समुदायों के उत्थान, आजीविका बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने की क्षमता है.

आईएसबीएम यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति विनय अग्रवाल ने स्नातकों को सफलता के लिए बधाई दी. उन्होंने स्टूडेंट्स को भविष्य उज्जवल बनाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित किया. दीक्षांत समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल डॉ अशोक जिंदल, कुलपति आनंद महलवार, कुलसचिव बीपी भोल भी मौजूद रहे.

Christmas 2024: छत्तीसगढ़ में क्रिसमस सेलिब्रेशन की भव्य तैयारियां, आज रात चर्च में जागरण
महिला संसाधन केंद्र में भर्ती, 24 जनवरी आखिरी तारीख
साल 2024 में छत्तीसगढ़ पर्यटन का हाल, जानिए पर्यटकों को कितना लुभा पाए टूरिस्ट प्लेस
Last Updated : 12 hours ago
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.