सूरजपुर: जिले में कोरोना महामारी के नियंत्रण और रोकथाम के लिए कई राहत शिविर बनाए गए हैं. इन राहत शिविरों का सरगुजा रेंज के कमिश्नर ईमिल लकड़ा ने दौरा किया.
ये राहत शिविर कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर विश्रामपुर ग्लोबल स्कूल में लगाए गए हैं. यहां प्रशासन के सहयोग से ट्री गार्ड का निर्माण भी कराया जा रहा है, जिसमें मजदूर लगे हुए हैं. कमिश्नर लकड़ा ने शिविर में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया है.
ट्री गार्ड के लिए मजदूरों को मजदूरी और सहायता राशि का भी वितरण किया गया है. श्रमिकों को कपड़े से बने मास्क और उनके बच्चों के लिए कमिश्नर ने मिठाईयां और बिस्किट भी बांटे. इस दौरान सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
पढ़ें - युवा सरपंच की आत्महत्या पर सियासत तेज, नेता प्रतिपक्ष ने कहा 'दुर्भाग्यपूर्ण'