ETV Bharat / state

सूरजपुर को हाईवे वाहन की सौगात, सड़क सुरक्षा को मिलेगी मजबूती - सूरजपुर पुलिस विभाग से जुड़ी खबर

लोगों की सुरक्षा और सड़क हादसों में कमी लाने के लिए सूरजपुर पुलिस विभाग ने मंगलवार को एक हाईवे वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है. इस दौरान सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्घटना की सूचना पर हाई-वे पेट्रोलिंग के जरिए घायलों को जल्द मदद मिलेगी. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह हाईवे पेट्रोलिंग वाहन जयनगर थाने के पास तैनात रहेगी.

Surajpur Police Department flagged off one vehicle for highway patrolling
सूरजपुर को हाईवे वाहन की सौगात
author img

By

Published : Sep 15, 2020, 8:51 PM IST

सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 सितंबर को हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज.सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. इन 15 वाहनों में से 1 वाहन सूरजपुर जिले के लिए आबंटित था.

वहीं मंगलवार यानी 15 सितंबर को हाईवे वाहन के सूरजपुर में पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने वाहन में रखे गए एक्यूपमेंट का जायजा लिया. साथ ही इसके संचालन की जिम्मेदारी यातायात प्रभारी को सौंपी है.

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हाईवे वाहन जयनगर थाने के पास तैनात रहेगा. उन्होंने बताया कि वाहन जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट है. वहीं हाईवे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेगी और दुर्घटना पीड़ित को 108 वाहन या हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल के लिए रवाना करेगी. इसके साथ ही दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को फौरन सूचना देगी. हाईवे वाहन में 1 ASI, 2 प्रधान आरक्षक, 4 आरक्षक और 2 आरक्षक चालक की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे सातों दिन तीन पालियों में तैनात रहेंगे. इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एमटीओ अतारूराम मानिकपुरी, अखिलेश सिंह और थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्वाज मौजूद रहे.

हाईवे वाहन इन संसाधनों से है लैस

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन सभी अतिआधुनिक और तकनीकी संसाधनों से लैस है. इनमें GPS सिस्टम, ब्रीथ एनालाइजर (एल्कोमीटर), स्मार्ट फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, LED लाइट, P.A. सिस्टम और सायरन, वायरलेस सेट, डिजिटल कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, सर्ट लाइट, टूल किट (टोइंग के लिए) और स्ट्रैचर की सुविधा उपलब्ध है.

पढ़ें: बेमेतरा: हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

बता दें कि 14 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दस जिले बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव के लिए 15 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्वाध आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी.

सूरजपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 14 सितंबर को हाईवे पेट्रोलिंग के लिए 15 वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक डी.एम. अवस्थी, विशेष पुलिस महानिदेशक आर.के.विज.सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे. इन 15 वाहनों में से 1 वाहन सूरजपुर जिले के लिए आबंटित था.

वहीं मंगलवार यानी 15 सितंबर को हाईवे वाहन के सूरजपुर में पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा ने वाहन में रखे गए एक्यूपमेंट का जायजा लिया. साथ ही इसके संचालन की जिम्मेदारी यातायात प्रभारी को सौंपी है.

सूरजपुर पुलिस अधीक्षक ने दी जानकारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हाईवे वाहन जयनगर थाने के पास तैनात रहेगा. उन्होंने बताया कि वाहन जीपीएस सिस्टम से कनेक्ट है. वहीं हाईवे पेट्रोलिंग टीम सड़क दुर्घटना होने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंचेगी और दुर्घटना पीड़ित को 108 वाहन या हाईवे पेट्रोलिंग वाहन से तत्काल नजदीकी शासकीय अस्पताल के लिए रवाना करेगी. इसके साथ ही दुर्घटना पीड़ित व्यक्तियों के परिजनों को फौरन सूचना देगी. हाईवे वाहन में 1 ASI, 2 प्रधान आरक्षक, 4 आरक्षक और 2 आरक्षक चालक की ड्यूटी लगाई गई है, जो 24 घंटे सातों दिन तीन पालियों में तैनात रहेंगे. इस दौरान रक्षित निरीक्षक भूपेन्द्र कुर्रे, यातायात प्रभारी आर.सी.राय, एमटीओ अतारूराम मानिकपुरी, अखिलेश सिंह और थाना प्रभारी जयनगर सुनीता भारद्वाज मौजूद रहे.

हाईवे वाहन इन संसाधनों से है लैस

हाईवे पेट्रोलिंग वाहन सभी अतिआधुनिक और तकनीकी संसाधनों से लैस है. इनमें GPS सिस्टम, ब्रीथ एनालाइजर (एल्कोमीटर), स्मार्ट फोन, रिफ्लेक्टर जैकेट, रेनकोट, LED लाइट, P.A. सिस्टम और सायरन, वायरलेस सेट, डिजिटल कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, अग्नि शमन यंत्र, सर्ट लाइट, टूल किट (टोइंग के लिए) और स्ट्रैचर की सुविधा उपलब्ध है.

पढ़ें: बेमेतरा: हाई-वे पेट्रोलिंग वाहन को एसपी ने दिखाई हरी झंडी

बता दें कि 14 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दस जिले बलौदाबाजार, धमतरी, बालोद, बेमेतरा, कोरिया, जशपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, कांकेर और कोंडागांव के लिए 15 हाईवे पेट्रोलिंग वाहनों को रवाना किया था. इस अवसर पर मुख्यमंत्री बघेल ने कहा था कि नागरिकों को इससे सुगम, सुरक्षित और निर्वाध आवागमन की सुविधा मिलेगी. साथ ही सड़क दुर्घटना के पीड़ितों को भी तत्काल राहत और सहायता मिल सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.