सूरजपुर: जिले के कंटेनमेंट जोन जजावल को अब इस श्रेणी से बाहर कर दिया गया है. पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आए 302 लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी, जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके साथ ही कलेक्टर ने क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से बाहर रखने के लिए आदेश जारी कर दिया. जजावल के साथ ही पकनी, चिकनी, अंजानी को भी इस जोन से मुक्त कर दिया गया है.
कोरिया जिले के भरतपुर में पहुंचा टिड्डी दल, किसानों की बढ़ी चिंता
सूरजपुर में जजावल के आश्रम में प्रवासी मजदूर ठहरे थे जिनमें से 6 मरीज पॉजिटिव पाए गए थे, इसके साथ ही आश्रम में काम करने वाले 25 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. पॉजिटिव मरीजों के संपर्क में आए कुल 302 लोगों की जांच रिपोर्ट भेजी गई थी. इन सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव पाई गई है. प्रशासन ने एहतियातन 25 लोगों के सैंपल जांच के लिए फिर भेजे थे जिसकी रिजल्ट निगेटिव आयी है. सभी कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव मिलने के बाद जिला कलेक्टर रणवीर शर्मा ने जजवाल, पकनी, चिकनी और अनजानी गांव को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया है. इन सभी क्षेत्रों में समय-समय पर कार्यालयों और प्रतिष्ठानों में छूट दी जाएगी. बता दें कि सभी क्षेत्रों में धारा 144 लागू है इसके साथ ही गांव के बार्डर भी सील रहेंगे.
कुल 8 मामले आए सामने
सूरजपुर जिले में अब तक कुल 8 पॉजिटिव मामले सामने आए. इनमें से 7 मरीज पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. प्रशासन ने संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए पूरे इलाके में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी थी. लोगों से लगातार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही थी.