ETV Bharat / state

सूरजपुर में 9 मई से शादियों पर लगी रोक - सूरजपुर अपर कलेक्टर एस एन मोटवानी

सूरजपुर कलेक्टर ने जिले में 9 मई से होने वाली सभी शादियों की अनुमति निरस्त करने के आदेश दिए हैं. इस बीच अगर किसी शादी की अनुमति दी जाती है, तो उसमें वर-वधू सहित केवल 7 लोग शामिल हो सकेंगे.

marriage
शादियां
author img

By

Published : May 8, 2021, 10:26 AM IST

सूरजपुर: जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सूरजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बड़ा आदेश जारी किया है. जिसके तहत सभी एसडीएम को जिले में 9 मई से होने वाली शादियों की अनुमति निरस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सूरजपुर में शादियों पर लगी रोक

जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व और तहसीलदारों ने जितनी भी शादियों की अनुमति दी है, उनमें से 8 मई तक आयोजित होने वाली शादियों को छोड़कर अन्य सभी की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है, साथ ही इस आदेश को लिखित में जारी करने के लिए कहा गया है. अनुमति प्राप्त संबंधितों से प्रतिबंध की सूचना देने की पावती अनिवार्य रूप से प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कोरबा और बिलासपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, हर रोज मिल रहे हजारों मरीज

अनुमति मिली शादियों में 7 लोग हो सकेंगे शामिल

जिला प्रशासन का कहना है कि अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना फैल रहा है. जिसका कारण अधिक संख्या में लोगों का शादियों में शामिल होना है. जिसके बाद कोरोना को नियंत्रित करने के लिए ये आदेश जारी किया गया. जिसमें शादी समारोह में लगभग पाबंदी लगा दी गई है. जिन शादियों की अनुमति दी जाएगी, उनमें केवल 7 लोग ही शामिल हो सकेंगे. जिसमें वर-वधू के साथ उनके माता पिता और एक पुरोहित के शामिल होने की अनुमति मिल सकेगी. इसके लिए भी एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है. माना जा सकता है कि जिले में लगभग शादी समारोह का ना हो पाना तय है. वहीं जिले के अपर कलेक्टर एस एन मोटवानी ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की.

सूरजपुर में कोरोना संबंधित आंकड़े

जिले में शुक्रवार को 661 नए कोरोना केस सामने आए हैं. सूरजपुर में अब तक कुल 18,408 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें 4002 एक्टिव कोरोना केस हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वाले और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 14,306 है. कल 3 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक 100 लोगों की जान कोरोना से गई है.

सूरजपुर: जिले में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. रोजाना कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है. सूरजपुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बड़ा आदेश जारी किया है. जिसके तहत सभी एसडीएम को जिले में 9 मई से होने वाली शादियों की अनुमति निरस्त करने के निर्देश जारी किए गए हैं.

सूरजपुर में शादियों पर लगी रोक

जिले के सभी अनुविभागीय अधिकारी, राजस्व और तहसीलदारों ने जितनी भी शादियों की अनुमति दी है, उनमें से 8 मई तक आयोजित होने वाली शादियों को छोड़कर अन्य सभी की अनुमति तत्काल प्रभाव से निरस्त करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है, साथ ही इस आदेश को लिखित में जारी करने के लिए कहा गया है. अनुमति प्राप्त संबंधितों से प्रतिबंध की सूचना देने की पावती अनिवार्य रूप से प्राप्त करने के भी निर्देश दिए गए हैं. कलेक्टर ने आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

कोरबा और बिलासपुर में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, हर रोज मिल रहे हजारों मरीज

अनुमति मिली शादियों में 7 लोग हो सकेंगे शामिल

जिला प्रशासन का कहना है कि अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना फैल रहा है. जिसका कारण अधिक संख्या में लोगों का शादियों में शामिल होना है. जिसके बाद कोरोना को नियंत्रित करने के लिए ये आदेश जारी किया गया. जिसमें शादी समारोह में लगभग पाबंदी लगा दी गई है. जिन शादियों की अनुमति दी जाएगी, उनमें केवल 7 लोग ही शामिल हो सकेंगे. जिसमें वर-वधू के साथ उनके माता पिता और एक पुरोहित के शामिल होने की अनुमति मिल सकेगी. इसके लिए भी एसडीएम को निर्देशित कर दिया गया है. माना जा सकता है कि जिले में लगभग शादी समारोह का ना हो पाना तय है. वहीं जिले के अपर कलेक्टर एस एन मोटवानी ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने की अपील की.

सूरजपुर में कोरोना संबंधित आंकड़े

जिले में शुक्रवार को 661 नए कोरोना केस सामने आए हैं. सूरजपुर में अब तक कुल 18,408 कोरोना संक्रमित मिले हैं. जिनमें 4002 एक्टिव कोरोना केस हैं. कोरोना से स्वस्थ होने वाले और होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की संख्या 14,306 है. कल 3 मरीजों की मौत के साथ ही अब तक 100 लोगों की जान कोरोना से गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.