सूरजपुर: मक्के की खेती में लगे किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए सूरजपुर कलेक्टर दीपक सोनी सूरजपुर विकासखंड के गंगापुर गांव पहुंचे. यहां उन्होंने किसानों के खेत का जायजा लिया. इस दौरान एक किसान शंभू राजवाड़े के खेत में मक्के की अच्छी फसल देखकर उन्होंने उसकी तारीफ की और उसका मनोबल बढ़ाया.
बता दें कि शंभू राजवाड़े ने एक एकड़ में मक्के की फसल उगाई है. कलेक्टर दीपक सोनी ने किसान की फसल का जायजा लेते हुए कहा कि परंपरागत कृषि कार्यों में बहु फसली उत्पादन में आर्थिक समृद्धि की राह आसान होगी. इसके लिए उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को कहा है कि किसानों को सेवा अवधि में उचित परामर्श और संसाधन उपलब्ध हो सके, इसके लिए प्राथमिकता से अपने कार्यों को करें.
कलेक्टर ने दी जानकारी
कलेक्टर ने बताया कि वर्तमान में जिले के किसी भी इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले हैं. इस कारण लोगों को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है. किसानों के साथ पूरी जिला प्रशासन की टीम खड़ी है. उन्होंने कहा कि राज्य शासन और जिला प्रशासन के सहयोग से पिछले साल मक्का का रकबा 468 हेक्टेयर था, जबकि इस साल ये बढ़ गया है.