ETV Bharat / state

हाथरस मामला: बिश्रामपुर के छात्र संगठन ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - Latest news of student union of Janata Congress Chhattisgarh j

उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की मौत का मामला ठंडा होने का नाम नहीं ले रहा है. इस घटना पर जहां राजनीतिक दल अपनी सियासी रोटियां सेंकने में लगे हैं, तो वहीं घटना को लेकर आम लोगों में आक्रोश नजर आ रहा है. इसी कड़ी में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जोगी) के छात्र संगठन ने UP सरकार पर बेटियों को सुरक्षित नहीं रखने का आरोप लगाते हुए डाक के माध्यम से चूड़ी भेजने की बात कही है, साथ ही योगी से पद छोड़ने की मांग की है.

Student unions of Bishrampur protested against Yogi government regarding Hathras incident
बिश्रामपुर के छात्र संगठनों ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Oct 5, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Oct 5, 2020, 1:52 PM IST

सूरजपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुई हैवानियत को लेक पूरे देश में रोष नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. सूरजपुर जिले के लोग भी हाथरस घटना की निंदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिले के बिश्रामपुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के छात्र संगठन ने हाथरस घटना की मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि दी है, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा है. उन्होंने शहर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बेटियों को सुरक्षित नहीं रखने का आरोप लगाते हुए डाक के माध्यम से चूड़ी भेजने की बात की है. इसके साथ ही योगी सरकार से सत्ता छोड़ने की मांग की है.

बिश्रामपुर के छात्र संगठन ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को 20 साल की दलित युवती के साथ हुई हैवानियत का मामला गरमाया हुआ है. आरोप है कि युवती के साथ गैंगरेप कर उसे बहुत मारा गया था, उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थी और जीभ को काट दिया गया था. वहीं 15 दिनों तक मौत से जंग लड़ते हुए पीड़िता ने आखिरकार 29 सितंबर को सुबह दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौत के बाद पीड़िता का शव मंगलवार देर शाम हाथरस ले जाया गया था. जहां यूपी पुलिस ने रात के अंधेरे में चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों और परिजनों ने इसका विरोध किया.

Student unions of Bishrampur protested against Yogi government regarding Hathras incident
छात्र संगठन ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पढ़ें: हाथरस केस: युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, यूपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

गैंगरेप पीड़िता के देर रात अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं एडीजी प्रशांत कुमार ने बयान दिया है कि परिजनों की सहमति से अंतिम संस्कार गया, जबकि परिजनों ने इस दावे को खारिज किया है. इस पूरी घटना ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाई जा रही है. विपक्षी पार्टियों ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार पर जंगलराज का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने भी इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी से बात की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस पूरी घटना को लेकर यूपी पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, जिसके बाद से सरकार पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. इस मामले को लेकर अब छत्तीसगढ़ के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. प्रदेश के लोग लगातार यूपी सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

सूरजपुर: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक युवती के साथ हुई हैवानियत को लेक पूरे देश में रोष नजर आ रहा है. छत्तीसगढ़ में भी घटना के विरोध में जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. सूरजपुर जिले के लोग भी हाथरस घटना की निंदा कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को जिले के बिश्रामपुर में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के छात्र संगठन ने हाथरस घटना की मृतक पीड़िता को श्रद्धांजलि दी है, साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को जमकर कोसा है. उन्होंने शहर में कैंडल मार्च निकालकर विरोध-प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने उत्तर प्रदेश सरकार पर बेटियों को सुरक्षित नहीं रखने का आरोप लगाते हुए डाक के माध्यम से चूड़ी भेजने की बात की है. इसके साथ ही योगी सरकार से सत्ता छोड़ने की मांग की है.

बिश्रामपुर के छात्र संगठन ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

बता दें कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में 14 सितंबर को 20 साल की दलित युवती के साथ हुई हैवानियत का मामला गरमाया हुआ है. आरोप है कि युवती के साथ गैंगरेप कर उसे बहुत मारा गया था, उसकी हड्डियां तोड़ दी गई थी और जीभ को काट दिया गया था. वहीं 15 दिनों तक मौत से जंग लड़ते हुए पीड़िता ने आखिरकार 29 सितंबर को सुबह दिल्ली के अस्पताल में दम तोड़ दिया. अस्पताल में मौत के बाद पीड़िता का शव मंगलवार देर शाम हाथरस ले जाया गया था. जहां यूपी पुलिस ने रात के अंधेरे में चुपचाप उसका अंतिम संस्कार कर दिया. ग्रामीणों और परिजनों ने इसका विरोध किया.

Student unions of Bishrampur protested against Yogi government regarding Hathras incident
छात्र संगठन ने योगी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

पढ़ें: हाथरस केस: युवाओं ने निकाला कैंडल मार्च, यूपी सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन

गैंगरेप पीड़िता के देर रात अंतिम संस्कार को लेकर पुलिस पर सवाल उठ रहे हैं. वहीं एडीजी प्रशांत कुमार ने बयान दिया है कि परिजनों की सहमति से अंतिम संस्कार गया, जबकि परिजनों ने इस दावे को खारिज किया है. इस पूरी घटना ने एक बार फिर देश को झकझोर कर रख दिया है. पूरे देश के लोगों में गुस्सा है. सड़क से लेकर सोशल मीडिया तक पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए आवाज उठाई जा रही है. विपक्षी पार्टियों ने भी योगी आदित्यनाथ सरकार पर जंगलराज का आरोप लगाया है. पीएम मोदी ने भी इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री योगी से बात की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस पूरी घटना को लेकर यूपी पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं हुई है, जिसके बाद से सरकार पर विपक्ष भी हमलावर हो गया है. इस मामले को लेकर अब छत्तीसगढ़ के लोगों में भी आक्रोश देखने को मिल रहा है. प्रदेश के लोग लगातार यूपी सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं.

Last Updated : Oct 5, 2020, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.