सूरजपुर: नवोदय विद्यालय को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर स्कूल के स्टाफों ने काफी नाराजगी जाहिर की है. स्टाफों का कहना है कि उन लोगों का यहां आवासीय निवास है, ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर की वजह से उन्हें काफी परेशानी हो सकती है.
क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए स्कूल के हॉस्टल का भी उपयोग किया जा रहा है, जिसमें स्कूल के कई ऐसे छात्र रह रहे हैं, जो लॉकडाउन की वजह से अपने घर गए हुए हैं. इन छात्रों का सामान भी हॉस्टल में ही रखा है, जिसे सफाई के दौरान हॉस्टल के बाहर फेंक दिया गया है. बताया जा रहा है कि ये सारे सामान छात्रों के डेली यूज के हैं.
क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने को लेकर विरोध कर रहे स्कूल के एक टीचर ने बताया कि गरीब छात्रों का सामान बाहर फेंक दिया गया. वहीं जिन छात्रों का सामान फेंका गया है, उसमें से कई छात्र बेहद गरीब हैं और उनके लिए वे सामान काफी महत्वपूर्ण भी हैं.