ETV Bharat / state

सूरजपुर: भले ही 24 जून से स्कूल खुल गए हो, लेकिन यहां अभी भी लगा है ताला - निजी स्कूल

शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक यह स्कूल नहीं खुला है. शिक्षकों के गैरहाजिर की वजह से यहां बच्चे अब भी स्कूल के बाहर खेलते दिख रहे हैं. इन बच्चों को ये भी नहीं पता कि प्रदेश में स्कूल 24 जून से ही खुल गए हैं.

स्कूल में लगा ताला
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 4:23 PM IST

सूरजपुर: 24 जून से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन जिले के खडोली गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों की मनमानी की वजह से अब तक स्कूल का ताला नहीं खुल पाया है. इससे बच्चे खासे परेशान हैं. मामला ओडगी ब्लॉक के प्राथमिक शाला असनाढोढी और माध्यमिक स्कूल खडोली का है.

शिक्षा विभाग की लापरवाही

शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक यह स्कूल नहीं खुला है. शिक्षकों के गैरहाजिर की वजह से यहां बच्चे अब भी स्कूल के बाहर खेलते दिख रहे हैं. इन बच्चों को ये भी नहीं पता कि प्रदेश में स्कूल 24 जून से ही खुल गए हैं.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
शिक्षकों की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीण, तो नाराज हैं. वहीं मामले में ETV भारत के हस्तक्षेप के बाद सरपंच अब विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कह रहे हैं. वहीं इस मामले में सीईओ का कहना है कि उनकों इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

सूरजपुर: 24 जून से प्रदेश के सभी शासकीय और निजी स्कूल खुल गए हैं. सभी स्कूलों में पढ़ाई भी शुरू हो गई है, लेकिन जिले के खडोली गांव के शासकीय माध्यमिक स्कूल के शिक्षकों की मनमानी की वजह से अब तक स्कूल का ताला नहीं खुल पाया है. इससे बच्चे खासे परेशान हैं. मामला ओडगी ब्लॉक के प्राथमिक शाला असनाढोढी और माध्यमिक स्कूल खडोली का है.

शिक्षा विभाग की लापरवाही

शिक्षा विभाग की लापरवाही की वजह से अब तक यह स्कूल नहीं खुला है. शिक्षकों के गैरहाजिर की वजह से यहां बच्चे अब भी स्कूल के बाहर खेलते दिख रहे हैं. इन बच्चों को ये भी नहीं पता कि प्रदेश में स्कूल 24 जून से ही खुल गए हैं.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
शिक्षकों की लापरवाही से स्थानीय ग्रामीण, तो नाराज हैं. वहीं मामले में ETV भारत के हस्तक्षेप के बाद सरपंच अब विभाग के उच्च अधिकारियों से शिकायत की बात कह रहे हैं. वहीं इस मामले में सीईओ का कहना है कि उनकों इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं. मामले में जांच के बाद कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Intro:

एंकर- प्रदेश मे एक ओर शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है,,,लेकिन सूरजपुर जिले के ग्रामिण क्षेत्रो मे जब स्कुल ही बंद पङे हो तो शाला प्रवेशोत्सव कैसे मनेगा,,,दरअसल खङोली गांव के शासकिय माध्यमिक स्कुल के शिक्षको के मनमानी से स्कुल खुलने के तीन दिनो तक स्कुल खुला ही नही,,,तो बच्चे स्कुल पहुंचेंगे कैसे,,,

Body: सब पढो सब बढो का स्लोगन सूरजपुर मे केवल गांवो के दिवारो तक ही सीमीत रह गया है,,,जहां ओङगी ब्लाक के प्राथमिक शाला असनाढोढी और माध्यमिक स्कुल खङोली के तस्वीरे जिले के शिक्षा विभाग के जिम्मेदारो कि पोल खोल रहा है,,,जहां 24 जुन से तो स्कुल शुरु हो चुके है और शाला प्रवेशोत्सव भी मनाया जा रहा है,,,लेकिन ओङगी ब्लाक के इन स्कुलो के तो ताले ही नही खुले है,,,जहां बच्चे स्कुलो के बाहर खेलते और अपने शिक्षको के गैरहाजिर होने के कारण गर्मी कि छुट्टीयो मे ही व्यस्त है ,,बच्चो को तो पता ही नही कि स्कुल खुल गया है,,,और शाला प्रवेशोत्सव मनाया जा रहा है,,,तो वही शिक्षक अपनी जिम्मेदारी भी घर बैठ कर पुरी कर ले रहे है,,,ऐसे मे स्थानिय ग्रामिण तो नाराज है ही,,,वही गांव के सरपंच भी ETV भारत के आने के बाद अब विभाग के उच्च अधिकारीयो से शिकायत कि बात करते नजर आए,,, वही अब मामले कि जानकारी ETV भारत से मिलने के बाद जिले के सी ई ओ ने बताया कि आप से जानकारी मिली है जांच कर कङी कार्यवाही कि बात करते नजर आए,,

Conclusion:बहरहाल नगरीय क्षेत्रो मे तो विभाग शाला प्रवेशोत्सव मनाकर सुर्खींयां बटोर लेते है ,,,लेकिन गांव मे शिक्षा के बदहाली को दुर करने कब तक जिम्मेदारो कि निंद खुलती है यह तो देखने वाली बात होगी,,,

बाईट-1- छात्र
बाईट-2- -महेन्द्र,,सरपंच
बाईट-3- अश्वनी देवांगन,,,सी ई ओ जिला पंचायत सूरजपुर


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.