सूरजपुर: प्रतापपुर क्षेत्र के सिलोटा ग्राम पंचायत में एक परिवार से हुई मारपीट घटना ने राजनीतिक रुप ले लिया है. इस घटना को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की बता कही है. इस घटना में महिला, बच्चे और बुजुर्ग से मारपीट की थी. पीड़ित परिवार ने बताया कि मारपीट करने वाले लोग कांग्रेस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं. उन्होंने पुलिस पर भी इस केस में पक्षपात किए जाने का आरोप लगाया है.
आम के पेड़ पर कीटनाशक दवाओं के इस्तेमाल पर बैन को लेकर बंटे किसान
केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह सिलोटा के दौरे पर थीं, इस दौरान उन्हें इस घटना की जानकारी हुई. जिस पर उन्होंने कांग्रेस सरकार को आड़े हाथ लेते हुए नाराजगी जाहिर की केस में जल्द कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है. इस पर प्रतापपुर थाना प्रभारी विकेश तिवारी ने मारपीट की घटना को पंजीकृत किए जाने की बात कही है. उन्होंने कहा कि जल्द ही जांच पूरी कर प्रकरण न्यायालय में पेश किया जाएगा.
केंद्रीय राज्य मंत्री ने कहा नहीं होगा अन्याय
इस केस में रेणुका सिंह ने कहा कि 'मेरे संसदीय क्षेत्र में किसी के साथ अन्याय नहीं होगा. उन्होंने कहा कि जब से कांग्रेस की सरकार छत्तीसगढ़ में सत्ता में आई है, तब से ही बदले के भावना से काम कर रही है. वे लगातार बीजेपी के कार्यकर्ताओं को निशाना बना रहे हैं. यहां पर हुई घटना की जानकारी मिली है, इसे लेकर एसपी से बात कर इस घटना पर कार्रवाई की जाएगी.' वहीं इस केस में पीड़िता ने बताया कि जब थाना में इस घटना की रिपोर्ट लिखाने गए, तो किसी ने उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी. बार-बार थाने के चक्कर लगाने के बाद उनकी रिपोर्ट लिखी गई.