सूरजपुर: निर्भया के चारों गुनहगारों की फांसी को एक दिन भी नहीं हुआ था और सूरजपुर में एक शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.
सूरजपुर जिले के बड़गांव में पीड़िता के पिता घर का बल्ब फ्यूज हो जाने के कारण बल्ब लेने के लिए बाजार गए हुए थे, आरोप है कि इसी दौरान पड़ोस में ही रहने वाला युवक मौके का फायदा उठाकर नाबालिग से रेप की कोशिश करने लगा. आरोपी के चुंगल से छूटकर पीड़िता जैसे-तैसे पिता के पास पहुंची और अपनी आप बीती बताई.
जिसके बाद पिता ने तुरंत थाना भटगांव पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.