ETV Bharat / state

नंगे पांव अयोध्या के लिए पैदल निकला रामभक्त,अब तक आधी यात्रा की पूरी

Ram devotee Shubham Sahu अयोध्या राममंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.जिसका इंतजार पूरे विश्व को है.ऐसे में रामलला के दर्शन के लिए दूर-दूर से रामभक्त अयोध्या जा रहे हैं.ऐसे ही एक भक्त ओड़िसा से हैं.जो नंगे पांव पैदल ही अयोध्या के लिए निकल पड़े हैं.

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jan 19, 2024, 4:20 PM IST

Updated : Jan 19, 2024, 5:03 PM IST

Ram devotee Shubham Sahu
नंगे पांव अयोध्या के लिए निकला रामभक्त
नंगे पांव अयोध्या के लिए निकला रामभक्त शुभम साहू

सूरजपुर : 22 जनवरी के दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं.वहीं सूरजपुर में एक अनोखा रामभक्त देखने को मिला.जो अयोध्या तक पैदल ही जा रहा है. इस रामभक्त ने ओड़िसा से पंद्रह दिन पहले पदयात्रा शुरु की थी.जो गुरुवार को सूरजपुर पहुंचा. सूरजपुर तक रामभक्त ने 500 किमी की यात्रा पूरी कर ली है.

Ram devotee Shubham Sahu
अयोध्या के लिए पैदल निकला युवक शुभम साहू

ओड़िसा से अयोध्या तक पदयात्रा : ओड़िसा के इस रामभक्त का नाम शुभम साहू है.जो अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला है.मन में राम की छवि लिए शुभम ने अयोध्या तक जाने के लिए प्रभु श्रीराम की ही तरह पदयात्रा कर रहे हैं.शुभम 22 जनवरी के दिन अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते थे.लेकिन रास्ते में किसी वजह से उन्हें देर हो गई.इस वजह से 22 जनवरी को तो नहीं लेकिन जनवरी माह के अंत तक अयोध्या पहुंचकर राम के दर्शन जरुर करेंगे.

रास्ते में रुककर फिर अगले दिन शुरु करते हैं सफर : शुभम साहू की माने तो वो अपने घर से पैदल ही अयोध्या के लिए निकला है.इस दौरान रास्ते में मंदिर, स्टेशन और पेट्रोल पंपों में वो रात बीताता है.फिर अगली सुबह राम का नाम लेकर अयोध्या की ओर बढ़ जाता है.

'' 15 दिन पहले अयोध्या के लिए निकला हूं.रास्ते में मंदिर,रेलवे स्टेशन या फिर पेट्रोल पंप पर रुकता हूं.इस दौरान खाने की व्यवस्था हो जाती है.जिस दिन व्यवस्था नहीं हो पाती,जो अपने साथ लाया हूं उसे ही खाकर दिन गुजार लेता हूं.'' - शुभम साहू, पैदल यात्री रामभक्त

आपको बता दें कि ओड़िसा निवासी 15 दिनों की पदयात्रा करने के बाद सूरजपुर पहुंचा था.शुभम के मुताबिक अयोध्या की दूरी उसके घर से लगभग 1 हजार किलोमीटर है.अब तक वो 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है.शुभम को यकीन है कि जल्द ही वो अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेगा.

अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : सामने आई रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर, सीएम योगी ने भी दरबार में लगाई हाजिरी

नंगे पांव अयोध्या के लिए निकला रामभक्त शुभम साहू

सूरजपुर : 22 जनवरी के दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं.वहीं सूरजपुर में एक अनोखा रामभक्त देखने को मिला.जो अयोध्या तक पैदल ही जा रहा है. इस रामभक्त ने ओड़िसा से पंद्रह दिन पहले पदयात्रा शुरु की थी.जो गुरुवार को सूरजपुर पहुंचा. सूरजपुर तक रामभक्त ने 500 किमी की यात्रा पूरी कर ली है.

Ram devotee Shubham Sahu
अयोध्या के लिए पैदल निकला युवक शुभम साहू

ओड़िसा से अयोध्या तक पदयात्रा : ओड़िसा के इस रामभक्त का नाम शुभम साहू है.जो अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला है.मन में राम की छवि लिए शुभम ने अयोध्या तक जाने के लिए प्रभु श्रीराम की ही तरह पदयात्रा कर रहे हैं.शुभम 22 जनवरी के दिन अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते थे.लेकिन रास्ते में किसी वजह से उन्हें देर हो गई.इस वजह से 22 जनवरी को तो नहीं लेकिन जनवरी माह के अंत तक अयोध्या पहुंचकर राम के दर्शन जरुर करेंगे.

रास्ते में रुककर फिर अगले दिन शुरु करते हैं सफर : शुभम साहू की माने तो वो अपने घर से पैदल ही अयोध्या के लिए निकला है.इस दौरान रास्ते में मंदिर, स्टेशन और पेट्रोल पंपों में वो रात बीताता है.फिर अगली सुबह राम का नाम लेकर अयोध्या की ओर बढ़ जाता है.

'' 15 दिन पहले अयोध्या के लिए निकला हूं.रास्ते में मंदिर,रेलवे स्टेशन या फिर पेट्रोल पंप पर रुकता हूं.इस दौरान खाने की व्यवस्था हो जाती है.जिस दिन व्यवस्था नहीं हो पाती,जो अपने साथ लाया हूं उसे ही खाकर दिन गुजार लेता हूं.'' - शुभम साहू, पैदल यात्री रामभक्त

आपको बता दें कि ओड़िसा निवासी 15 दिनों की पदयात्रा करने के बाद सूरजपुर पहुंचा था.शुभम के मुताबिक अयोध्या की दूरी उसके घर से लगभग 1 हजार किलोमीटर है.अब तक वो 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है.शुभम को यकीन है कि जल्द ही वो अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेगा.

अयोध्या राम मंदिर से सामने आई रामलला की मूर्ति की पहली तस्वीर, करिए दर्शन
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में आधे दिन की छुट्टी
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा चौथा दिन LIVE : सामने आई रामलला की मूर्ति की नई तस्वीर, सीएम योगी ने भी दरबार में लगाई हाजिरी
Last Updated : Jan 19, 2024, 5:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.