सूरजपुर : 22 जनवरी के दिन अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है. जिसे लेकर कई तरह की तस्वीरें सामने आ रही हैं.वहीं सूरजपुर में एक अनोखा रामभक्त देखने को मिला.जो अयोध्या तक पैदल ही जा रहा है. इस रामभक्त ने ओड़िसा से पंद्रह दिन पहले पदयात्रा शुरु की थी.जो गुरुवार को सूरजपुर पहुंचा. सूरजपुर तक रामभक्त ने 500 किमी की यात्रा पूरी कर ली है.
ओड़िसा से अयोध्या तक पदयात्रा : ओड़िसा के इस रामभक्त का नाम शुभम साहू है.जो अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला है.मन में राम की छवि लिए शुभम ने अयोध्या तक जाने के लिए प्रभु श्रीराम की ही तरह पदयात्रा कर रहे हैं.शुभम 22 जनवरी के दिन अयोध्या राममंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होना चाहते थे.लेकिन रास्ते में किसी वजह से उन्हें देर हो गई.इस वजह से 22 जनवरी को तो नहीं लेकिन जनवरी माह के अंत तक अयोध्या पहुंचकर राम के दर्शन जरुर करेंगे.
रास्ते में रुककर फिर अगले दिन शुरु करते हैं सफर : शुभम साहू की माने तो वो अपने घर से पैदल ही अयोध्या के लिए निकला है.इस दौरान रास्ते में मंदिर, स्टेशन और पेट्रोल पंपों में वो रात बीताता है.फिर अगली सुबह राम का नाम लेकर अयोध्या की ओर बढ़ जाता है.
'' 15 दिन पहले अयोध्या के लिए निकला हूं.रास्ते में मंदिर,रेलवे स्टेशन या फिर पेट्रोल पंप पर रुकता हूं.इस दौरान खाने की व्यवस्था हो जाती है.जिस दिन व्यवस्था नहीं हो पाती,जो अपने साथ लाया हूं उसे ही खाकर दिन गुजार लेता हूं.'' - शुभम साहू, पैदल यात्री रामभक्त
आपको बता दें कि ओड़िसा निवासी 15 दिनों की पदयात्रा करने के बाद सूरजपुर पहुंचा था.शुभम के मुताबिक अयोध्या की दूरी उसके घर से लगभग 1 हजार किलोमीटर है.अब तक वो 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है.शुभम को यकीन है कि जल्द ही वो अयोध्या पहुंचकर रामलला के दर्शन करेगा.