सूरजपुर: 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान के दौरान कुछ लोगों ने जिले में उत्पात मचाया. अपराधी प्रवृति के लोगों ने एक मतदानकर्मी की बेहरमी से पिटाई कर दी. पीड़ित मतदानकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
कौन हैं मतदानकर्मी: सोहागपुर गांव के रहने वाले ठाकुर प्रसाद की पिटाई कुछ अज्ञात लोगों ने कर दी. ठाकुर प्रसाद पेशे से शिक्षक हैं. 17 नवंबर को मतदान के दौरान उनकी ड्यूटी प्रतापपुर के एक मतदान केंद्र में लगी थी. वे मतदान केंद्र पर अपनी ड्यूटी निभाने के लिए पहुंचे थे.
क्या हुआ मतदानकर्मी के साथ: मतदानकर्मी ठाकुर प्रसाद अपनी ड्यूटी चुनाव बूथ पर कर रहे थे. प्रतापपुर के एक मतदान केंद्र पर उनकी ड्यूटी लगी थी. उसी दिन उनकी तबीयत बिगड़ गई. दूसरे सहयोगियों की मदद से उन्हें प्रतापपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया.तबीयत में थोड़ी सी सुधार के बाद ठाकुर प्रसाद शाम के वक्त अस्पताल से जरही के लिए रवाना हुए. रात होने की वजह से वो जरही खेल परिसर में आराम करने लगे. उसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने रात के करीब 12 बजे उनकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
पुलिस ने दिया कार्रवाई का भरोसा: परिजनों को जब इस घटना की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे. पीड़ित के बेटे ने इस घटना की शिकायत भटगांव थाने में लिखित रूप से की. एसपी आई के एलिसेला ने पीड़ित परिवार को न्याय का भरोसा दिया है. हालांकि सिर में चोट लगने की वजह से पीड़ित आपबीती नहीं बता पा रहा है.
पीड़ित के बेटे का आरोप: पीड़ित के परिजनों का कहना है कि, जब मतदान केंद्र पर इतनी बड़ी घटना घट गई तो इसकी जानकारी उन लोगों को नहीं दी गई.बेटे के कहना था कि, अगर बीमार होने की जानकारी मिल गई होती तो शायद पिटाई की घटना उनके पिता के साथ नहीं हुई होती. फिलहाल पीड़ित मतदानकर्मी का इलाज जिला अस्पताल सूरजपुर में हो रहा है.