ETV Bharat / state

सूरजपुर: क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा, 2 की तलाश जारी - क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे लोग

सूरजपुर जिले के एकलव्य विद्यालय के क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 7 मजदूरों में से 5 लोग को पुलिस ने पकड़ लिया है. वहीं दो लोगों की तलाश की जा रही है.

banja Quarantine Center CASE
क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे मजदूर पकड़े गए
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 5:36 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 7:27 PM IST

सूरजपुर: बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे सात प्रवासी मजदूरों में से पांच को पकड़ लिया गया है. पांचों मजदूर को जिले के ओड़गी से पकड़ा गया है, जिन्हें फिर से बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. पांचों मजदूरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. घटना के बाद से ओड़गी, बिहारपुर और भैयाथान पुलिस को मजदूरों की तलाश के लिए भेजा गया था. ओड़गी पुलिस ने तलाशी के दौरान एक होटल में नास्ता कर रहे पांच संदिग्धों से पूछताछ की, जिन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागना स्वीकार किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा

दो लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है, उनकी तलाश की जा रही है. मजदूरों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे खिड़की की सलाखों को उखाड़ कर वे भाग निकले थे. पुलिस ने उन्हें फिर से स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है, जिन्हें 108 के जरिए बंजा लाया गया है. मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की वजह अभी नहीं बताई है.

कलेक्टर ने की कार्रवाई

इस केस को कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बेहद गंभीरता से लिया है. जहां 2 पंचायत सचिव, 1 पटवारी, 1 संविदा डॉक्टर और कृषी विस्तार अधिकारी को निलंबित करते हुए भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर और भैयाथान प्रभारी तहसीलदार बजरंग वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने इसे गंभीर चूक माना है.

पढ़ें-सूरजपुर : क्वॉरेंटाइन सेंटर से 7 प्रवासी मजदूर फरार, पंचायत सचिव सस्पेंड

बता दें कि बंजा के एकलव्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए 7 प्रवासी मजदूर खिड़की तोड़कर भाग गए थे. इससे पहले भी 6 महिलाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग चुकी हैं. इसके अलावा दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी 16 लोगों ने भागने का प्रयास किया था. जिसको लेकर अब प्रशासन अलर्ट है.

सूरजपुर: बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे सात प्रवासी मजदूरों में से पांच को पकड़ लिया गया है. पांचों मजदूर को जिले के ओड़गी से पकड़ा गया है, जिन्हें फिर से बंजा क्वॉरेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है. पांचों मजदूरों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. घटना के बाद से ओड़गी, बिहारपुर और भैयाथान पुलिस को मजदूरों की तलाश के लिए भेजा गया था. ओड़गी पुलिस ने तलाशी के दौरान एक होटल में नास्ता कर रहे पांच संदिग्धों से पूछताछ की, जिन्होंने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागना स्वीकार किया.

क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागे 5 मजदूरों को पुलिस ने पकड़ा

दो लोगों का अभी पता नहीं चल पाया है, उनकी तलाश की जा रही है. मजदूरों ने बताया कि रात करीब डेढ़ बजे खिड़की की सलाखों को उखाड़ कर वे भाग निकले थे. पुलिस ने उन्हें फिर से स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया है, जिन्हें 108 के जरिए बंजा लाया गया है. मजदूरों ने क्वॉरेंटाइन सेंटर से भागने की वजह अभी नहीं बताई है.

कलेक्टर ने की कार्रवाई

इस केस को कलेक्टर रणवीर शर्मा ने बेहद गंभीरता से लिया है. जहां 2 पंचायत सचिव, 1 पटवारी, 1 संविदा डॉक्टर और कृषी विस्तार अधिकारी को निलंबित करते हुए भैयाथान एसडीएम प्रकाश सिंह राजपूत, डिप्टी कलेक्टर और भैयाथान प्रभारी तहसीलदार बजरंग वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. उन्होंने इसे गंभीर चूक माना है.

पढ़ें-सूरजपुर : क्वॉरेंटाइन सेंटर से 7 प्रवासी मजदूर फरार, पंचायत सचिव सस्पेंड

बता दें कि बंजा के एकलव्य विद्यालय में क्वॉरेंटाइन किए गए 7 प्रवासी मजदूर खिड़की तोड़कर भाग गए थे. इससे पहले भी 6 महिलाएं क्वॉरेंटाइन सेंटर से भाग चुकी हैं. इसके अलावा दूसरे क्वॉरेंटाइन सेंटर से भी 16 लोगों ने भागने का प्रयास किया था. जिसको लेकर अब प्रशासन अलर्ट है.

Last Updated : Jun 28, 2020, 7:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.