सूरजपुर: सोमवार शाम को रामानुजनगर थाना मार्ग के पियुरी चौक के पास एक निजी सेप्टिक टैंक निर्माण का काम चल रहा था. इस दौरान मिस्त्री रघुनाथ और मजदूर मदन राम दोनों निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक कि सेंट्रिंग प्लेट खोलने टैंक के अंदर घुसे. टैंक के अंदर ही दम घुटने की वजह से दोनों की मौत हो गई. साथी मजदूरों ने आशंका जताई है कि जहरीली गैस की वजह से दोनों की मौत हुई है. poisonous gas leak accident in Surajpur
पुलिस जांच में जुटी: साथी मजदुरों ने आसपास के लोगों को बुलाकर सेप्टिक टैंक से दोनों को बाहर निकाला. पुलिस को घटना की सूचना दी गई. दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया है. फिलहाल रामानुजनगर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें: सूरजपुर के छोटे से गांव की लड़की बच्चों को सीखा रही इंग्लिश
दम घुटने से मौत की आशंका: जांच के लिए पहुंचे डॉक्टर का कहना है कि सेप्टिक टैंक में मीथेन जैसी गैस की संभावना होती है. जिसकी वजह से ही दम घुटने से मौत की आशंका है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा.