प्रतापपुर/सूरजपुर: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना वायरस का कहर पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है. वहीं संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इससे बचाव के लिए देशभर में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. वहीं लोगों को इससे बचने के लिए शासन-प्रशासन की तरफ से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं. इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस मेंटेन कराने का कड़ाई से पालन किया जा रहा है.
सूरजपुर के प्रतापपुर में साप्ताहिक बाजार परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. कलेक्टर ने प्रतापपुर के साप्ताहिक बाजार परिसर में सब्जी की दुकानों को लेकर मार्क कराए थे, लेकिन उन मार्क में न तो सब्जी की दुकानें लगी है और न ही कोई सोशल डिस्टेंस का पालन करता दिखाई दिया.
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के लिए रोकथाम को देखते हुए 21 दिनों के लॉकडाउन का पालन हर जगह किया जा रहा है. आवश्यक चीजों की दुकानों को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद हैं. वहीं लोगों को यह समझाइश भी दी गई है कि वह सोशल डिस्टेंस मेंटेन करें, लेकिन प्रतापपुर बाजार में बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.